Uttar Pradesh

क्रॉसिंग पर खड़ी थी बाइक, अचानक से आई फुफकारने की आवाज, लोगों ने कहा- ये तो कोबरा है



हाइलाइट्सक्रॉसिंग के पास बाइक खड़ी थी तभी उसपर कोबरा चढ़ गया और फुफकारने लगा.बाइक सवार डर के चलते भाग गया और सांप का वीडियो बनाने लगा.अमेठी: सोचिए आप तेज रफ्तार से कहीं जा रहे हों और अचानक से नाग देवता दर्शन दे दें तो यह तय है कि आप डर जाएंगे और यह भी हो सकता है कि आप बाइक से गिर जाएं. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है, उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से, जहां रेलवे क्रॉसिंग के पास खड़ी उसकी बाइक से अचानक ने कोबरा निकल आया. हालांकि इस घटना में वो बाल-बाल बच गया. बाइकर ने घटना को रिकॉर्ड कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप को निकलता देख बाइक सवार घबरा गया और बाइक से कूद गया.

खबर है कि यह घटना रविवार (31 मार्च) शाम को परसदेपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई, जो अमेठी के जायस थाना क्षेत्र में आता है. वीडियो में एक खतरनाक कोबरा पार्क की गई हीरो स्प्लेंडर बाइक से निकलता है और वाहन पर चढ़कर फुफकारते हुए हेडलाइट के ऊपर चढ़ने लगता है. रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के कारण उस व्यक्ति ने अपनी बाइक उसके पास खड़ी कर दी थी. अचानक बाइक से सांप निकला और उसके ऊपर चढ़ने लगा. बाइक सवार डरकर बाइक छोड़कर भाग गया और सांप का वीडियो बनाने लगा.

सांप के अचानक सामने आने से घबराकर मौजूद अन्य लोग भी मौके से भाग गए. सौभाग्य से, सांप ने किसी को नहीं काटा या कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. हालांकि, वीडियो में आसपास की भीड़ के कारण वह उत्तेजित नजर आ रहा है. शोर-शराबा सुनकर काफी भीड़ जमा हो गई और कुछ देर बाद वे खुद ही सांप को बाइक से हटाने में कामयाब रहे. उन्होंने सांप को इलाके से दूर भगाया और वह जंगल की ओर चला गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्थानीय लोगों के मुताबिक जो सांप बाइक पर चढ़ा था, वह पास के जंगल में एक पीपल के पेड़ पर रहता है. इलाके से गुजरने वाले लोगों को यह सांप अक्सर दिखाई देता है.
.Tags: Amethi news, Social media, Viral video newsFIRST PUBLISHED : April 2, 2024, 08:04 IST



Source link

You Missed

Zohran Mamdani becomes NYC's first Muslim mayor amid global reactions
WorldnewsNov 6, 2025

ज़ोहरन मामदानी न्यूयॉर्क शहर के पहले मुस्लिम मेयर बने हैं; वैश्विक प्रतिक्रियाओं के बीच

न्यूयॉर्क शहर के पहले मुस्लिम मेयर बने ज़ोहरान मामदानी की ऐतिहासिक जीत ने दुनिया भर में प्रतिक्रियाएं उत्पन्न…

Centre suspends notice to dissolve Panjab University Senate and Syndicate
Top StoriesNov 6, 2025

केंद्र ने पंजाब विश्वविद्यालय की सीनेट और सिंडिकेट को भंग करने के लिए नोटिस को स्थगित कर दिया है

पंजाब विश्वविद्यालय में छात्रों की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए, मंत्रालय ने विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ इस…

Scroll to Top