नई दिल्ली: पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बहुत बड़ा तंज कसा है. गौतम गंभीर ने विराट कोहली (Virat Kohli) पर निशाना साधते हुए कहा है कि कप्तानी किसी भी खिलाड़ी का पैदाइशी अधिकार नहीं है. बता दें कि हाल ही में विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी भी छोड़ दी. अब वह भारत के किसी भी फॉर्मेट में कप्तान नहीं रहे हैं.
कोहली की कप्तानी में खेलने वाले ने उन्हें मारा ताना
कुछ दिग्गज विराट कोहली के समर्थन में आवाज उठा रहे हैं, जबकि कुछ उनके खिलाफ जमकर हमला बोल रहे हैं. विराट कोहली की कप्तानी में खेल चुके पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने कोहली पर ही तंज कसा है. गौतम गंभीर साल 2016 में विराट कोहली की कप्तानी में कुछ टेस्ट मैच खेल चुके हैं. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘गेम प्लान’ में कहा, ‘कप्तानी किसी भी खिलाड़ी का पैदाइशी अधिकार नहीं है. महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी विरासत विराट कोहली को सौंपी थी. ठीक, अब विराट की जगह कोई और टीम की जिम्मेदारी संभालेगा. ऐसा ही चलता रहेगा.’
‘कप्तानी किसी का पैदाइशी अधिकार नहीं’
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा, ‘महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी की विरासत कोहली को सौंपी थी. धोनी 7 ICC ट्रॉफी और 4 IPL ट्रॉफी जीतने के बावजूद विराट कोहली की कप्तानी में खेल चुके हैं. अब विराट की जगह कोई और टीम की जिम्मेदारी संभालेगा. ऐसा ही चलता रहेगा.’
कोहली रन बनाने पर अपना ध्यान लगाए
गंभीर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि विराट कोहली अब रन बनाने पर अपना ध्यान लगाएं. जब आप भारत के लिए खेलने का सपना देखते हैं, तो आप यह नहीं सोचते हैं कि मैं कप्तान बनूंगा. आप भारत के लिए मैच जीतने के बारे में सोचते हैं और कप्तान नहीं रहने से बहुत कुछ नहीं बदलता है, बस इतना ही फर्क आता है कि आप टॉस के लिए नहीं जाते हैं और मैच के दौरान फील्डिंग नहीं सजाते.’
India suspends visa applications indefinitely in Chittagong
India has suspended visa operations at its Indian Visa Application Centre in Bangladesh’s southeastern port city of Chattogram…

