कप्तानी का सस्पेंस खत्म… अब ओपनिंग की उलझी गुत्थी, रोहित की पोजीशन के लिए 4 दावेदारों के बीच जंग| Hindi News

admin

कप्तानी का सस्पेंस खत्म... अब ओपनिंग की उलझी गुत्थी, रोहित की पोजीशन के लिए 4 दावेदारों के बीच जंग| Hindi News



IND vs ENG: रोहित शर्मा के संन्यास के बाद टेस्ट टीम में कप्तानी का सस्पेंस खत्म हो चुका है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से इंग्लैंड टूर के लिए ऐलान में शुभमन गिल की कप्तानी पर मुहर लग चुकी है. लेकिन अब ओपनिंग की गुत्थी उलझी है, जिसके लिए कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल को माथापच्ची करनी होगी. टीम इंडिया के स्क्वाड में ओपनर्स की लाइन लगी हुई है. आईए जानते हैं कि ओपनर्स के दावेदार कौन-कौन से प्लेयर्स हैं. 
1. शुभमन गिल: ओपनिंग के सबसे पहले दावेदार शुभमन गिल खुद हैं. उन्होंने यशस्वी जायसवाल के आने के बाद ओपनिंग छोड़ी थी और तीन नंबर पर बैटिंग करने उतरने लगे. ऐसे में बतौर कप्तान गिल की भी वापसी हो सकती है. हालांकि, 3 नंबर पर बैटिंग करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है.
2. केएल राहुल: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में केएल राहुल, रोहित की गैरमौजूदगी में ओपनिंग करते दिखे थे. ऐसे में इंग्लैंड दौरे पर राहुल भी ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं. हालांकि, रोहित की मौजूदगी में उन्होंने मिडिल ऑर्डर में भी शानदार बैटिंग की थी. आईपीएल में भी दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से राहुल ने ओपनिंग करते हुए शानदार शतकीय पारी खेली.
3. साई सुदर्शन: आईपीएल 2025 में ओपनिंग करते हुए रनों का अंबार लगाने वाले युवा साई सुदर्शन को मौका दिया गया तो उन्हें यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग के लिए उतारा जा सकता है. सुदर्शन आईपीएल 2025 के टॉप रन स्कोरर बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने 600 से ज्यादा रन खुद के नाम के आगे लगा लिए हैं और ऑरेंज कैप के दावेदार हैं. 
ये भी पढे़ं… Team India Captain: गिल ही क्यों… सेलेक्टर्स को दिख गई बड़ी खूबी, अगरकर ने बताई वजह
4. अभिमन्यु ईश्वरन: सुदर्शन के अलावा अभिमन्यु ईश्वरन को भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया है. ईश्वरन ने घरेलू क्रिकेट या फिर रणजी में बतौर ओपनर शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में अभिमन्यु को मौका देने पर भी कप्तान के लिए बड़ा चैलेंज साबित हो सकता है. 
 



Source link