IPL 2023 News: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरॉन फिंच ने टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को लेकर बड़ा बयान दिया है. एरॉन फिंच के मुताबिक अक्षर पटेल कप्तानी का लालच नहीं रखते हैं और टीम की जीत के लिए अपना बेस्ट प्रदर्शन करते हैं. आईपीएल 2023 में अक्षर पटेल बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए गेंद के साथ बल्ले से भी अच्छा योगदान दे रहे हैं. एरॉन फिंच ने कहा है कि उन्हें लगता है कि अक्षर पटेल एक ऐसे व्यक्ति हैं, जो कप्तानी की लालसा नहीं रखते हैं और आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम में योगदान देकर खुश हैं.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
कप्तानी का लालच नहीं रखता टीम इंडिया का ये स्टार खिलाड़ी
बता दें कि अक्षर पटेल को आईपीएल 2023 सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपना उपकप्तान चुना है और ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को कप्तान बनाया है. बता दें कि दिसंबर 2022 में एक कार एक्सीडेंट में घायल होने की वजह से ऋषभ पंत आईपीएल 2023 से बाहर हो गए थे.
दिग्गज ने बताया चौंकाने वाला नाम
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरॉन फिंच ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है और अच्छी गेंदबाजी कर रहा है. वह अक्षर पटेल हैं. अक्षर पटेल आउटफील्ड में फील्डिंग करता है और वह उनके लिए महत्वपूर्ण है. मेरे लिए, अक्षर पटेल एक ऐसे व्यक्ति के रूप में नहीं आते हैं जो कप्तानी की मांग करता है. वह ऐसा नहीं करता है. मुझे लगता है कि वह वास्तव में अपने काम से खुश हैं, अपनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और टीम के लिए अपना काम कर रहा है.’
9 मैचों में से 6 मुकाबले हार चुकी दिल्ली
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स का अबतक आईपीएल 2023 का सफर काफी निराशाजनक रहा है और उनकी टीम ने अभी तक अपनी क्षमता के अनुरूप खेल नहीं दिखाया है. डेविड वॉर्नर जैसे कप्तान और सौरव गांगुली, रिकी पोंटिंग और शेन वॉटसन जैसे दिग्गजों के सपोर्ट स्टाफ में होने के बावजूद टीम मैदान में अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रही है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम अभी तक IPL 2023 सीजन के 9 मैचों में से 6 मुकाबले हार चुकी है. प्वाइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम फिलहाल सबसे नीचे हैं.
ये भी पढ़ें
UK Hikes Security Near Jewish Sites After Terror Attack In Australia
British Prime Minister Keir Starmer condemned the terrorist attack at Bondi Beach in Sydney, Australia, as he confirmed…

