IPL 2024: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टी20 कप्तान एरॉन फिंच का मानना है कि कप्तानी का बोझ नहीं होने से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब खुलकर बल्लेबाजी करेंगे जिसका पांच बार के आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस को फायदा मिलेगा. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने पांच खिताब जीते लेकिन अब उनकी जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान नियुक्त किया गया है.
कप्तानी जाने के बाद और भी खतरनाक होंगे रोहितएरॉन फिंच ने कहा,‘रोहित शर्मा के लिए अब एकमात्र चुनौती मैदान पर उतरकर पारी का अच्छी तरह से आगाज करना है जैसा कि वह भारत और मुंबई की तरफ से कई वर्षों से कर रहे हैं. जब आप टीम की कप्तानी कर रहे होते हो तो आप जहां भी जाते हो टीम के कप्तान होते हो. आप इसके बारे में बहुत अधिक सोच सकते हो, लेकिन अब आप खुलकर खेल सकते हो जिसका उन्हें और मुंबई इंडियंस को फायदा मिलेगा.’
रोहित शर्मा की कप्तानी का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा की कप्तानी की बात करें तो उन्होंने मुंबई इंडियंस की टीम को पांच बार आईपीएल का खिताब जिताया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम साल 2013 में पहली बार आईपीएल चैंपियन बनी थी. मुंबई इंडियंस ने इसके बाद साल 2015, 2017, 2019, 2020 में आईपीएल की ट्रॉफी जीती थी. रोहित शर्मा ने 243 आईपीएल मैचों में 29.58 की औसत से 6211 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा ने आईपीएल में 1 शतक और 42 अर्धशतक जमाए हैं.
मिचेल स्टार्क KKR के लिए होंगे X फैक्टर
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पिछले सीजन में सातवें स्थान पर रही थी, लेकिन फिंच को उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के जुड़ने से इस बार यह टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी. एरॉन फिंच ने कहा,‘मुझे लगता है कि इस बार केकेआर की टीम पिछली बार की तुलना में अच्छा प्रदर्शन करेगी. जब आपके पास मिचेल स्टार्क जैसा खिलाड़ी हो तो किसी भी टीम के प्रदर्शन में सुधार होता है. वह टीम को शुरू में कुछ महत्वपूर्ण विकेट दिला सकते हैं तथा पावर प्ले में यह किसी भी टीम के लिए महत्वपूर्ण होता है. यही नहीं डेथ ओवरों में भी उसकी गेंदबाजी असाधारण है.’
HC converts civil suit into PIL; says ‘someone has to be held accountable’
Commercial operations were going in the structure despite it being served a demolition order, the HC bench pointed…

