Chennai Super Kings, Playing 11: IPL 2024 का आगाज आज से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हो रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आज रात 8:00 बजे से आईपीएल 2024 सीजन का पहला मैच खेला जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स 5 बार की आईपीएल चैंपियन है. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक भी बार आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीती है. इस मैच से पहले सबसे ज्यादा चर्चा महेंद्र सिंह धोनी को लेकर हो रही है, जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी है. महेंद्र सिंह धोनी नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में खेलेंगे. आइए एक नजर डालते हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आज होने वाले आईपीएल मैच में CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरते हैं.
ओपनिंग बल्लेबाज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आज होने वाले आईपीएल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रचिन रवींद्र और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ओपनिंग करने के लिए उतर सकते हैं. रचिन रवींद्र और ऋतुराज गायकवाड़ की जोड़ी बेहद खतरनाक साबित हो सकती है और ये दोनों ही बल्लेबाज पावर-प्ले में जमकर रन लूटने में माहिर है. रचिन रवींद्र और ऋतुराज गायकवाड़ पल भर में मैच पलट सकते हैं.
ये भी पढ़ें – IPL 2024: चेन्नई की टीम में अब क्या होगा धोनी का रोल? नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने खोला राज
मिडिल ऑर्डर
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन में नंबर 3 पर अजिंक्य रहाणे उतर सकते हैं. नंबर 4 पर मोईन अली बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स टीम मैनेजमेंट प्लेइंग इलेवन में नंबर 5 की बैटिंग पोजीशन पर न्यूजीलैंड के घातक ऑलराउंडर डेरेन मिचेल को उतारेगी.
ऑलराउंडर
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन में नंबर 6 पर भारत के विस्फोटक ऑलराउंडर शिवम दुबे उतर सकते हैं. नंबर 7 पर रवींद्र जडेजा उतर सकते हैं, जो गेंद और बल्ले से मैच का रुख पलटने में माहिर हैं.
नंबर 8 और विकेटकीपर
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन में नंबर 8 पर विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी उतर सकते हैं.
स्पिन गेंदबाजी डिपार्टमेंट
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन में महेश तीक्षणा स्पिन डिपार्टमेंट का जिम्मा संभालेंगे.
तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर को मौका दिया जा सकता है.
ये हो सकती है चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन
रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, डेरेन मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), महेश तीक्षणा, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर.
इम्पैक्ट प्लेयर
तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मिशेल सेंटनर
ये भी पढ़ें – CSK vs RCB: आज से होगा IPL 2024 का आगाज, ओपनिंग मैच में चेन्नई और RCB के बीच भिड़ंत
G-Ram-G bill introduced in LS amid din
NEW DELHI: The Lok Sabha on Tuesday witnessed fierce protests from Opposition members after the government introduced a…

