दुबई: टीम इंडिया का टी20 वर्ल्ड कप 2021 में सफर सेमीफाइनल से पहले ही खत्म हो गया. सोमवार को भारत का आखिरी लीग मैच नामीबिया के खिलाफ था, जिसमें भारत ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी. ये मैच विराट कोहली की टी20 कप्तानी का आखिरी मैच था. बता दें कि विराट कोहली पहले ही ऐलान कर चुके थे कि वह टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ देंगे.
कोहली ने सरेआम किया इस बात का खुलासा
टी20 कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली खुद को नहीं रोक पाए और उन्होंने सरेआम अपने बारे में और टीम इंडिया को लेकर काफी कुछ खुलासा किया. कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली ने कहा, ‘अब मैं बहुत राहत महसूस कर रहा हूं. पिछले 6 से 7 साल में जब भी मैंने मैदान में कदम रखा तो कड़ा क्रिकेट खेला, जिसका शरीर पर काफी असर पड़ता है. टी20 क्रिकेट में अधिक अंतर नहीं होगा. अगर आप पहले दो मैचों में शुरुआती लगभग दो ओवर में अधिक जज्बे के साथ खेलते तो चीजें अलग हो सकती थी.’
खुद को नहीं रोक पाए कोहली
कोहली ने कहा कि अगर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो मैचों में शुरुआती लगभग दो ओवर अच्छे रहते तो चीजें अलग हो सकती थी. इस टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को बाहर करने के पीछे न्यूजीलैंड और पाकिस्तान सबसे बड़ा फैक्टर साबित हुए. न्यूजीलैंड और पाकिस्तान ने टीम इंडिया को हराकर टी20 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया. इसके अलावा रवि शास्त्री का बतौर कोच टीम इंडिया के साथ कॉन्ट्रैक्ट अब खत्म हो गया है.
विराट कोहली ने रवि शास्त्री और अन्य सहयोगी स्टाफ को टीम इंडिया के साथ अंतिम मुकाबले के बाद धन्यवाद दिया. विराट कोहली ने कहा, ‘इन सभी लोगों को धन्यवाद, इन वर्षों में उन्होंने शानदार काम किया और टीम को एकजुट रखा. टीम के आसपास शानदार माहौल रहा, वे हमारे बड़े परिवार का विस्तार हैं. उन्होंने भी भारतीय क्रिकेट में शानदार योगदान दिया है. हम सभी की ओर से उन सभी को धन्यवाद.’
ये खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का नया कप्तान
विराट कोहली ने इससे पहले ये भी खुलासा किया कि उनके बाद टीम इंडिया की टी20 कप्तानी किसे मिलेगी. विराट कोहली ने इस पद के लिए रोहित के नाम के संकेत दिए हैं. विराट ने कहा, ‘टीम ने जिस तरह से खेला है, उस पर मुझे बहुत गर्व है. अब मुझे लगता है कि इस टीम को आगे बढ़ाने के लिए दूसरों को जिम्मेदारी देने का समय आ गया है. जाहिर तौर पर रोहित यहां हैं और वह कुछ समय से चीजों को देख रहे हैं.’ विराट ने जिस तरह रोहित का नाम लिया उससे अब ये बात साफ हो गई है कि रोहित ही इस टीम के नए कप्तान होने वाले हैं.
विराट कोहली ने कहा, ‘मेरे लिए यह (टीम का नेतृत्व करना) सम्मान की बात है, मुझे मौका दिया गया और मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश की. लेकिन यह दूसरों के लिए जगह बनाने और आगे बढ़ने के बारे में है.’ कोहली की कप्तानी पर रविंद्र जडेजा ने कहा, ‘विराट ने शानदार कप्तानी की और मैं उनके साथ भी 10 से 12 साल से खेल रहा हूं. मैंने हमेशा उनकी कप्तानी का लुत्फ उठाया. वह सकारात्मक और आक्रामक है जो एक खिलाड़ी के रूप में आप चाहते हैं.’
कोहली की वनडे कप्तानी पर भी खतरा
कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 क्रिकेट में 50 मैच खेले हैं, जिनमें 30 में जीत हासिल की है और 16 में हार मिली है. बतौर कप्तान विराट कोहली टीम इंडिया को एक भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जिता पाए, जिसके बाद उन्हें टी20 की कप्तानी छोड़नी पड़ी. टी20 की कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली की वनडे कप्तानी पर भी खतरा होगा. ऐसे में आने वाले कुछ ही दिनों में रोहित शर्मा को वनडे और टी20 की कप्तानी दी जा सकती है.

Spain’s Pedro Sanchez blasted for alleged nuclear threat against Israel
NEWYou can now listen to Fox News articles! The anti-Israel Prime Minister of Spain, Pedro Sanchez, is under…