India vs Australia, 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला कल 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना रखी है. भारतीय टीम पहले ही ये सीरीज जीत चुकी है.
रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया बड़ा खुलासाभारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल सहित पांच खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच में नहीं खेलेंगे, क्योंकि कुछ खिलाड़ी वायरल से पीड़ित हैं. जबकि कुछ खिलाड़ियों ने घर लौटने का विकल्प चुना है.
तीसरे वनडे से अचानक बाहर हुए ये खिलाड़ी
तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे चल रहे भारत को इस तरह से अंतिम वनडे के लिए 13 खिलाड़ियों में से टीम का चयन करना होगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे में खेलने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर तथा सीरीज में एक भी मैच नहीं खेलने वाले हार्दिक पांड्या अपने घर लौट गए हैं. गिल को जहां आराम दिया गया है वहीं, एशिया कप के दौरान चोटिल होने वाले अक्षर पटेल NCA में उपचार करा रहे हैं.
‘हम कुछ नहीं कर सकते हैं’
रोहित ने कहा, ‘हमारे कुछ खिलाड़ी अस्वस्थ हैं और चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे, जबकि कुछ खिलाड़ी निजी कारणों से घर लौट गए हैं. इसके अलावा कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. अभी हमारे पास चयन के लिए केवल 13 खिलाड़ी मौजूद हैं. गिल को आराम दिया गया है, जबकि शमी, हार्दिक और शार्दुल निजी कारणों से घर लौट गए हैं. अक्षर पटेल इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं है.’ रोहित ने कहा कि कुछ खिलाड़ी वायरल से पीड़ित हैं, जिससे उनके चयन को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. उन्होंने कहा,‘कुछ खिलाड़ी वायरल की चपेट में आ गए हैं जिससे अभी टीम में अनिश्चितता बनी हुई है और इस मामले में हम कुछ नहीं कर सकते हैं.’
ED questions Anil Ambani’s son for second straight day in money laundering case
NEW DELHI: The Enforcement Directorate (ED) on Saturday questioned Jai Anmol Ambani, son of industrialist Anil Ambani, for…

