Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड सीरीज के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज और फिर 5 मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ने वाली है. इस सीरीज के लिए कुछ ही घंटे पहले टीम इंडिया का ऐलान हुआ. इस सीरीज में विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गजों को जहां आराम दिया गया है. वहीं टीम में महीनों बाद एक ऐसे गेंदबाज की वापसी हुई है जोकि स्पिन गेंदबाजी के मामले में जादुगर माना जाता है.
टीम इंडिया में जादुई गेंदबाज की वापसी
वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. 18 खिलाड़ियों की इस टीम में जादुई स्पिनर कुलदीप यादव की वापसी हो रही है. कुलदीप महीनों बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं. उन्होंने लंबे समय के लिए भारतीय टीम के लिए कोई मुकाबला नहीं खेला है. पिछली बार कुलदीप को जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया में मौका मिला था तो वो चोट के चलते सीरीज शुरू होने से पहले ही बाहर हो गए थे. महीनों से कुलदीप टीम इंडिया में अपनी वापसी को तरस रहे हैं.
आईपीएल 2022 में किया था कमाल
आईपीएल 2022 में कुलदीप यादव का प्रदर्शन काफी कमाल का रहा था. कुलदीप ने आईपीएल 2022 में 14 मैचों में 21 विकेट लेकर कमाल का प्रदर्शन किया था. उनका प्रदर्शन काफी कमाल का रहा था, जिसके बाद साउथ अफ्रीका सीरीज में उनका सेलेक्शन हुआ था. ये खिलाड़ी लंबे समय से टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कर रहा था. इस दौर पर वे टीम इंडिया में खेलते दिखाई दे सकते हैं. हालांकि, अभी उनके खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है क्योंकि वो अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं.
युजवेंद्र चहल के साथ बनेगी जोड़ी
कुलदीप यादव जब युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के साथ मैदान पर उतरते हैं, तो उनका प्रदर्शन और निखरकर सामने आता है. दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने दम पर टीम इंडिया (Team India) को कई मैच जिताए हैं. कुलदीप मिडिल ओवर्स में बहुत ही घातक गेंदबाज साबित होते हैं. उनके पास वह कला है कि वो किसी भी बल्लेबाज का विकेट चटका सकें.
भारत के लिए खेले तीनों ही फॉर्मेट
कुलदीप यादव ने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेले हैं. उन्होंने 7 टेस्ट मैचों में 26 विकेट, 66 वनडे मैचों में 109 विकेट और 59 टी20 मैचों में 61 विकेट चटकाए हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
Plants That Purify Air: घर को शुद्ध रखने के लिए जरूर लगाएं ये 5 पौधे, हर कोने की हवा होगी साफ, चैन से ले पाएंगे सांस – Uttar Pradesh News
Last Updated:November 14, 2025, 06:01 ISTPlants That Purify Air: इन दिनों दिल्ली एनसीआर समेत तमाम इलाकों में बीते…

