Sports

कप्तान रोहित के लिए अच्छी खबर, महीनों बाद वापस लौटा टीम इंडिया का ये जादुई गेंदबाज| Hindi News



Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड सीरीज के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज और फिर 5 मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ने वाली है. इस सीरीज के लिए कुछ ही घंटे पहले टीम इंडिया का ऐलान हुआ. इस सीरीज में विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गजों को जहां आराम दिया गया है. वहीं टीम में महीनों बाद एक ऐसे गेंदबाज की वापसी हुई है जोकि स्पिन गेंदबाजी के मामले में जादुगर माना जाता है. 
टीम इंडिया में जादुई गेंदबाज की वापसी   
वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. 18 खिलाड़ियों की इस टीम में जादुई स्पिनर कुलदीप यादव की वापसी हो रही है. कुलदीप महीनों बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं. उन्होंने लंबे समय के लिए भारतीय टीम के लिए कोई मुकाबला नहीं खेला है. पिछली बार कुलदीप को जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया में मौका मिला था तो वो चोट के चलते सीरीज शुरू होने से पहले ही बाहर हो गए थे. महीनों से कुलदीप टीम इंडिया में अपनी वापसी को तरस रहे हैं. 
आईपीएल 2022 में किया था कमाल 
आईपीएल 2022 में कुलदीप यादव का प्रदर्शन काफी कमाल का रहा था. कुलदीप ने आईपीएल 2022 में 14 मैचों में 21 विकेट लेकर कमाल का प्रदर्शन किया था. उनका प्रदर्शन काफी कमाल का रहा था, जिसके बाद साउथ अफ्रीका सीरीज में उनका सेलेक्शन हुआ था. ये खिलाड़ी लंबे समय से टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कर रहा था. इस दौर पर वे टीम इंडिया में खेलते दिखाई दे सकते हैं. हालांकि, अभी उनके खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है क्योंकि वो अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं. 
युजवेंद्र चहल के साथ बनेगी जोड़ी 
कुलदीप यादव जब युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के साथ मैदान पर उतरते हैं, तो उनका प्रदर्शन और निखरकर सामने आता है. दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने दम पर टीम इंडिया (Team India) को कई मैच जिताए हैं. कुलदीप मिडिल ओवर्स में  बहुत ही घातक गेंदबाज साबित होते हैं. उनके पास वह कला है कि वो किसी भी बल्लेबाज का विकेट चटका सकें.  
भारत के लिए खेले तीनों ही फॉर्मेट 
कुलदीप यादव ने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेले हैं. उन्होंने 7 टेस्ट मैचों में 26 विकेट, 66 वनडे मैचों में 109 विकेट और 59 टी20 मैचों में 61 विकेट चटकाए हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया 
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 14, 2025

Aaj Ka Vrishabh Rashifal: पार्टनर से हो सकती है नोकझोंक, पर प्रमोशन के हैं प्रबल योग, जानें आज कैसा रहेगा वृषभ राशि वालों का दिन

वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है. ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय…

African Union official rejects Nigeria genocide claims amid crisis
WorldnewsNov 14, 2025

अफ्रीकी संघ के अधिकारी ने नाइजीरिया में नरसंहार के आरोपों को खारिज किया है जिसका सामना देश वर्तमान में कर रहा है

नाइजीरिया की गंभीर स्थिति को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फिर से ध्यान में लाया गया है, जब अफ्रीकी संघ…

Scroll to Top