Sports

कप्तान बनने के बाद पहली बार विराट पर बोले रोहित, कोहली की कप्तानी पर दिया बड़ा बयान



नई दिल्ली: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को स्वीकार किया कि टीम के कुछ खिलाड़ियों को ‘भूमिका की स्पष्टता’ की जरूरत है लेकिन वह फिर से शुरुआत करने की कोशिश के बजाय अपने पूर्ववर्ती विराट कोहली के काम को ही आगे बढ़ाएंगे. वनडे कप्तान के रूप में पूर्ण जिम्मेदारी संभालने के बाद मीडिया से पहली बातचीत में रोहित ने उन्हें टेस्ट कप्तान बनाए जाने की संभावना जैसे सवालों से खुद को दूर रखा. इसी बीच रोहित ने पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर भी एक बड़ा बयान दिया. 
कप्तान बनते ही रोहित का बड़ा बयान
रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआती वनडे से पहले वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘हमेशा यह महत्वपूर्ण है कि हर कोई एक साथ मिलकर उन्हें दी हुई भूमिका को अच्छी तरह निभाए. आगे बढ़ने के लिये हमारे लिए महत्वपूर्ण है कि टीम में कुछ खिलाड़ियों की भूमिका पर स्पष्टता हो.’ रोहित ने कोहली की अनुपस्थिति में पहले जब भी टीम की अगुआई की है, तब खराब प्रदर्शन नहीं किया है और फ्रेंचाइजी के सफल कप्तान के रूप में रोहित का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 0-3 से मिली हार के बाद ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है.
उन्होंने कहा, ‘देखिए, हमें ज्यादा बदलाव की जरूरत नहीं है, हमें खेल की विभिन्न परिस्थितियों में सिर्फ अनुकूलित रहने की जरूरत है.’ उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ सालों में हमने काफी अच्छा वनडे क्रिकेट खेला है, कुछ साल से ज्यादा समय से. इसलिए एक सीरीज में मिली हार का मतलब यह नहीं है कि हमें हाय तौबा मचा देनी चाहिए.’ रोहित चोटिल होने के कारण इस सीरीज का हिस्सा नहीं थे लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि दक्षिण अफ्रीकी श्रृंखला सीख देने के लिये अच्छी थी.
विराट पर दिया बड़ा बयान
रोहित ने कहा, ‘विराट ने जहां से छोड़ा है, वहीं से हमें इसे आगे बढ़ाना होगा.’ कोहली के नेतृत्व में भारत ने वनडे में 70 प्रतिशत से ज्यादा सफलता हासिल की जिसका मतलब है कि उन्हें बतौर कप्तान उसी अच्छे काम को आगे बढ़ाने की जरूरत है जो उनके पूर्ववर्ती ने किया था. रोहित ने कहा, ‘मेरा मतलब है कि जब विराट कप्तानी कर रहे थे, मैं उप कप्तान था इसलिए हम एक ही तरह से टीम को आगे बढ़ा रहे थे। उन्होंने (विराट ने) जहां छोड़ा है, मुझे सिर्फ उसी को आगे ले जाने की जरूरत है.’



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 28, 2025

सपा ‘साइर पीडीए प्रहरी’ बनाएगी, एसआईआर की निगरानी करेगी, अखिलेश यादव ने कहा, ‘लोकतंत्र बचाना है’

उत्तर प्रदेश में 28 अक्टूबर से मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. नई…

AI could deliver cancer cures within five to 10 years, predicts Dr. Siegel
HealthOct 28, 2025

कंप्यूटर बुद्धिमत्ता (AI) के माध्यम से पांच से दस वर्षों के भीतर कैंसर का इलाज संभव हो सकता है: डॉ. सिगेल का अनुमान

कैंसर के खिलाफ लड़ाई में आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस ने एक नया कदम उठाया है और फॉक्स न्यूज़ के वरिष्ठ…

Scroll to Top