Sports

कपिव देव ने उठाए हार्दिक पांड्या की काबिलियत पर सवाल, इस बयान से मचा दी सनसनी



कोलकाता: भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ा बयान दिया है. कपिल देव से जब पूछा गया कि क्या हार्दिक पंड्या को ऑलराउंडर कहा जा सकता है, जबकि वह उतनी गेंदबाजी करते ही नहीं हैं. हार्दिक पांड्या ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप में सिर्फ दो मैचों में गेंदबाजी की थी, लेकिन भारत टूर्नामेंट के ग्रुप चरण से ही बाहर हो गया था. अपनी फिटनेस से जुड़े कई मसलों का खुलासा नहीं करने के लिए भी हार्दिक पंड्या की आलोचना हो रही है. 
कपिव ने उठाए पांड्या पर सवाल
हार्दिक पंड्या को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली. भारत ने वह सीरीज 3-0 से जीती थी. कपिल ने रॉयल कलकत्ता गोल्फ कोर्स पर कहा ,‘ऑलराउंडर कहलाने के लिए उसे दोनों काम करने होंगे. वह गेंदबाजी नहीं कर रहा है, तो क्या उसे ऑलराउंडर कहेंगे. वह चोट से उबर चुका है तो पहले उसे गेंदबाजी करने दीजिए.’
पांड्या को लेकर दिया ये बड़ा बयान 
भारत के पहले वर्ल्ड कप विजेता कप्तान ने कहा,‘वह भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण बल्लेबाज है. गेंदबाजी के लिए हार्दिक पांड्या को काफी मैच खेलने होंगे और अच्छा प्रदर्शन करना होगा. इसके बाद ही हम कह सकेंगे.’ कपिल ने यह भी कहा कि कोच के रूप में राहुल द्रविड़ बतौर क्रिकेटर मिली कामयाबी से भी अधिक कामयाब होंगे.
कपिल ने इन्हें बताया अपना पसंदीदा ऑलराउंडर 
कपिल ने कहा ,‘राहुल द्रविड़ अच्छे इंसान हैं और अच्छे क्रिकेटर भी हैं. वह बतौर क्रिकेटर जितने सफल रहे, कोच के रूप में उससे भी अधिक सफल होंगे.’ अपने पसंदीदा ऑलराउंडर के बारे में पूछने पर कपिल ने रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा का नाम लिया.
कपिल ने कहा ,‘मैं आजकल क्रिकेट का सिर्फ मजा लेने जाता हूं. मेरा काम वही है. मैं आपके नजरिए से नहीं देखता.’ कपिल ने अपने पसंदीदा ऑलराउंडर के बारे में कहा,‘मैं अश्विन का नाम लूंगा. वह जबर्दस्त है. जडेजा भी शानदार क्रिकेटर है, लेकिन उसकी बल्लेबाजी बेहतर हुई है, तो गेंदबाजी खराब हो गई है.’



Source link

You Missed

Himachal woman alleges BJP MLA Hansraj of harassment; he says she is ‘like my daughter’
Top StoriesNov 3, 2025

हिमाचल की महिला ने आरोप लगाया कि बीजेपी विधायक हन्सराज ने उन्हें परेशान किया, वह कहता है कि वह ‘मेरी बेटी जैसी’ है

शिमला: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से एक महिला ने भाजपा विधायक हंसराज पर उत्पीड़न और उनके परिवार…

Three killed, five injured as SUV collides with UP roadways bus in Chitrakoot
Top StoriesNov 3, 2025

तीन लोगों की मौत, पांच घायल हुए जब एसयूवी ने उत्तर प्रदेश रोडवेज बस को चित्रकूट में टक्कर मारी

चित्रकूट: यहां झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दुर्घटना में दो छोटे भाइयों और उनके चचेरे भाई की मौत…

NYC mayoral candidate Zohran Mamdani backed by UK's Jeremy Corbyn
WorldnewsNov 3, 2025

न्यूयॉर्क शहर के मेयर पद के उम्मीदवार ज़ोहरन मामदानी को यूके के जेरेमी कॉर्बिन का समर्थन मिला है

न्यूयॉर्क शहर के मेयर के चुनाव में जेरेमी कॉर्बिन ने जोह्रन मामदानी का समर्थन किया है, जो डेमोक्रेटिक…

Scroll to Top