Last Updated:August 20, 2025, 00:42 ISTKapdo ki katran ka upyog : कपड़े की सिलाई करने के दौरान कई छोटे-छोटे टुकड़े बच जाते हैं. अक्सर इन्हें बेकार समझा जाता है, लेकिन ये बड़े काम के हैं. बस थोड़ा सा दिमाग लगाना होगा.सुल्तानपुर. हमारे आसपास ऐसी कई चीजें होती हैं, जिनका हम सही इस्तेमाल करने के बारे में कम ही नहीं जानते हैं. अक्सर उन्हें बेकार समझकर फेंक देते हैं. लेकिन अगर उनका सही इस्तेमाल किया जाए तो वह हमारे बड़े काम आ सकती हैं. इन्हें चीजों में शामिल है कपड़ों का कतरन. वह टुकड़े, जो कपड़े काटने और सिलने के बाद बच जाते हैं. कपड़ों के इन कतरनों से हम अपने घर पर ही कई ऐसे सामान बना सकते हैं, जो हमारे दैनिक घरेलू उपयोग में आता है.
बनाएं दरीकपड़े की सिलाई करने वाली सुल्तानपुर की उषा देवी लोकल 18 से कहती हैं कि जब हम किसी कपड़े की सिलाई करते हैं, उसके बाद बचे हुए कपड़े की कतरन बहुत काम की होती है, उसे हम फर्श पर बिछाई जाने वाली दरी बना सकते हैं.
आसानी से बनेगा पायदान
अगर आप भी कपड़े की कतरन से कुछ अलग बनाने की सोच रहे हैं और कपड़े के कतरन का सही जगह इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप इससे पायदान बना सकते हैं, जो घर में प्रवेश करते समय पैर साफ करने के काम में आता है.
बना सकते हैं हैंगिंग वॉलफैशन डिजाइनर शुभ्रा बताती हैं कि कपड़ों की कतरनों से वॉल हैंगिंग बना सकते हैं. आप पहले एक कार्डबोर्ड को एक शेप में काटें. अब इस शेप से कई पीसेस बना लें. इसके बाद आप अलग-अलग फैब्रिक स्क्रैप्स को भी उसी शेप में काट लें. अब फैब्रिक ग्लू की मदद से इन फैब्रिक स्क्रैप्स को चिपकाकर, आप इसे बतौर वॉल हैंगिंग अपने घर में सजा सकते हैं.
बुक कवर कपड़े की कतरन को बुक कवर या फ्रेम कवर के रूप में भी यूज किया जा सकता है. अगर आप अपने घर को सजा रहे हैं तो ऐसे में फ्रेम को फैब्रिक स्क्रैप्स से कवर करें. आप अपनी फेवरिट किताबों का कवर भी इन स्क्रैप्स से बना सकते हैं. यह आपकी किताबों को एक न्यू और ब्यूटीफुल लुक देगा.न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Sultanpur,Uttar PradeshFirst Published :August 20, 2025, 00:42 ISThomelifestyleकपड़ों के ये छोटे टुकड़े पूरे थान से ज्यादा कीमती, घर पर बनाएं ये 5 आइटम