Sports

Kovai Kings batter sai sudharsan blasts 86 runs in just 45 balls in tamilnadu premier league 2023 asia cup | Team India: एशिया कप से पहले इस भारतीय खिलाड़ी ने गेंदबाजों के छुड़ाए छक्के, 12 गेंदों में ठोक डाले 58 रन



Sai Sudharsan: एशिया कप 2023 सितंबर के महीने में पाकिस्‍तान की मेजबानी में खेला जाना है. लेकिन एशिया कप के आयोजन को लेकर अभी तक कुछ भी साफ नहीं हो सका है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट के लिए हाइब्रिड मॉडल पर स्वीकृति दे दी है. अगर ऐसा हुआ तो कुछ मुकाबले  पाकिस्तान में खेले जाएंगे, जबकि भारतीय टीम अपने मुकाबले PAK से बाहर खेलेगी. लेकिन इसको लेकर अभी कोई ऑफिसियल अपडेट नहीं आया है. इस बीच एक भारतीय खिलाड़ी ने बल्ले से कहर मचा दिया. 22 साल के इस खिलाड़ी ने 12 गेंदों में ही 58 रन जड़ दिए.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस भारतीय खिलाड़ी ने गेंदबाजों की लगाई क्लासतमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 में कोवई किंग्स से खेलते हुए साई सुदर्शन ने सोमवार(12 जून) को हुए मुकाबले में अपनी घातक बल्लेबाजी से गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए. उन्होंने 191.11 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से रन 45 गेंदों में 86 रन बना दिए. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 58 रन बनाए. यानी उन्होंने मात्र 12 गेंदों में इतने रन जड़ दिए. उनकी इस पारी के चलते टीम को 70 रनों से जीत मिली.
टीम को मिली बड़ी जीत
साई सुदर्शन की पारी की बदौलत कोवई किंग्स ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 के पहले मैच में सात विकेट के नुकसान पर 179 रन का स्कोर बनाया. इसके जवाब में विपक्षी टीम मात्र 109 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके साथ ही कोवई किंग्स ने इस मैच को 70 रनों से अपने नाम कर लिया. बता दें कि साई सुदर्शन आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के लिए खेले थे. इस दौरान कई बड़ी पारियां खेलकर उनका नाम सुर्खियों में आया था.
IPL फाइनल में खेली यादगार पारी
हाल ही में खत्म हुए आईपीएल 2023 सीजन में साई सुदर्शन गुजरात टाइटंस के लिए खेले थे. गुजरात और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच इस सीजन का खिताबी मुकाबला खेला गया था. भले ही इस मैच में गुजरात को हार मिली लेकिन सुदर्शन ने पहली पारी में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंद पर 204 के घातक स्ट्राइक रेट से 96 रन जड़ दिए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 6 छक्‍के और 8 चौके निकले थे. इस आईपीएल सीजन में उन्होंने 8 मैच खेलते हुए 362 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 141.41 का रहा. जाहिर सी बात है उनकी यह अभी तक की सबसे यादगार पारियों में से एक होगी.



Source link

You Missed

Speaker says trying to ensure Oppn in JPC on ‘tainted’ PM, ministers bill
Top StoriesNov 11, 2025

स्पीकर ने कहा, प्रधानमंत्री और मंत्रियों के ‘गंदे’ बिल पर विपक्षी दलों को जेपीसी में शामिल करने के लिए प्रयास कर रहे हैं

गुवाहाटी: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को कहा कि वह संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को सभी राजनीतिक…

authorimg
Uttar PradeshNov 11, 2025

अमरोहा समाचार: बूढ़ी मां की दिल की मर्जी, कैसे बताएं अब उनका बेटा नहीं रहा… दिल्ली धमाके में अमरोहा के अशोक की मौत, पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है।

दिल्ली धमाके में अमरोहा के अशोक कुमार की मौत राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम…

Scroll to Top