Sports

कोस्टा रिका ने 8 साल बाद फीफा वर्ल्ड कप में जीता मैच, जापान को बुरी तरह से दी पटखनी| Hindi News



Japan Vs Costa Rica FIFA World Cup: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में फैंस को रोज ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. अब जर्मनी को करारी शिकस्त देने वाले जापान को हार का सामना करना पड़ा है. कोस्टा रिका ने जापान को 1-0 से हरा दिया है. इससे पहले कोस्टा रिका को स्पेन के खिलाफ 7-1 से हार का सामना करना पड़ा था. कोस्टा रिका की तरफ से मैच का एकमात्र गोल केशर फुलर ने किया. 
कोस्टा रिका ने हासिल की जीत 
मैच में कोस्टा रिका के प्लेयर्स ने बहुत ही शानदार खेल दिखाया और मैच जीतकर 3 अंक हासिल किए. इसी के साथ कोस्टा रिका ग्रुप में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. कोस्टा रिका की टीम 2014 के बाद पहली बार कोई वर्ल्ड कप मैच जीतने में कामयाब हो पाई है. इससे पहले टीम ने 2014 में कोस्टा रिका ने उरुग्वे और इटली को हराया था. कोस्टा रिका टीम का अगला जर्मनी से होगा. जर्मनी ने चार बार फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जीता हुआ है. 
#FIFAWorldCup
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 27, 2022
पहले हाफ में नहीं हुआ था गोल 
पहले हाफ में दोनों टीमों में से कोई भी प्लेयर गोल नहीं कर पाया था. पहले हाफ में कोस्टा रिका टीम ने गोल करने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई. कोस्टा रिका के प्लेयर्स गेंद को ज्यादातर समय अपने पास रखा. जापान ने दो शॉट अटेम्प्ट किए और एक भी ऑन टारगेट नहीं रहा. 
Still level afte#JPN v #CRC
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 27, 2022
स्टार्टिंग लाइन अप: 
कोस्टा रिका: केलर नावास, ऑस्कर डुआर्टे, ब्रायन ओविडो, फ्रांसिस्को कैल्वो, केंडल वास्टन, कीशर फुलर, सेलसो बोर्गेस, गेर्सन टोरेस, येल्तसिन तेजेदा, एंथोनी कॉन्ट्रेरास, जोएल कैंपबेल. 
जापान: शुइचि गोंडा, मिकी यमाने, कोउ इताकुरा, यूटो नागाटोमो, माया योशिदा (कप्तान), वतारू एंडो, रित्सु डोन, हिदेमासा मोरिता, दाइची कामादा, यूकी सोमा, अयासे यूएदा. 
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

Who Was Michael Willis Heard? All About the 'Yes King' Personality Who Died
HollywoodNov 11, 2025

माइकल विलिस हियर्ड कौन थे? ‘जैसे किंग’ व्यक्तित्व के बारे में जो मर गए – हॉलीवुड लाइफ

माइकल विलिस हियर्ड: जिसने ‘यस किंग’ मेम बनाया था माइकल विलिस हियर्ड एक सोशल मीडिया प्रतिभाशाली और कंटेंट…

authorimg
Uttar PradeshNov 11, 2025

“हर तरफ लाशें और धुआं”… दिल्ली ब्लास्ट ने याद दिलाया वो खौफनाक मंजर, जब धमाके से दहल उठा था बनारस।

दिल्ली ब्लास्ट ने याद दिलाया वो खौफनाक मंजर, जब धमाके से दहल उठा था बनारस दिल्ली में हुए…

Scroll to Top