Sports

कोरोना के बीच ऐसे आयोजित होगी रणजी ट्रॉफी, BCCI ने बनाया ये मास्टर प्लान



नई दिल्ली: कोरोना वायरस की तीसरे लहर के चलते दुनिया में खेल गतिविधियां एक बार फिर से दिक्कतों में हैं. दुनिया में कई टूर्नामेंट कोरोना वायरस के चलते स्थगित कर दिए गए. इसी लिस्ट में एक नाम भारत के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का भी है. लेकिन अब बीसीसीआई  ने रणजी ट्रॉफी को आयोजित करने का एक बेहतरीन प्लान बनाया है. 
बीसीसीआई ने बनाया मास्टर प्लान
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शुक्रवार को कहा कि स्थगित की गई रणजी ट्रॉफी अगले महीने से दो चरण में खेली जाएगी. पिछले साल कोरोना महामारी के कारण टूर्नामेंट का आयोजन नहीं किया गया था. समझा जाता है कि 38 टीमों का यह टूर्नामेंट फरवरी के दूसरे सप्ताह में शुरू होगा और पहला चरण एक महीने तक चलेगा.
पहले किया गया था स्थगित
पहले इसका आयोजन 13 जनवरी से होना था लेकिन कोरोना महामारी की तीसरी लहर के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. शाह ने एक बयान में कहा, ‘बोर्ड ने रणजी ट्रॉफी का आयोजन दो चरण में करने का फैसला किया है. पहले चरण में लीग स्तर के मैच होंगे और नॉकआउट जून में खेले जाएंगे.’ उन्होंने कहा, ‘मेरी टीम महामारी के कारण स्वास्थ्य को लेकर किसी तरह के जोखिम से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर रही है.’
हर साल रणजी से मिलते बेहतरीन खिलाड़ी
शाह ने कहा कि बीसीसीआई रणजी ट्रॉफी के महत्व को समझती है. उन्होंने कहा, ‘रणजी ट्रॉफी हमारी सबसे प्रतिष्ठित घरेलू प्रतिस्पर्धा है जिससे हर साल भारतीय क्रिकेट को कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी मिलते हैं. यह जरूरी है कि इस प्रमुख टूर्नामेंट के हितों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी उपाय किए जाए.’ इससे एक दिन पहले बोर्ड के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा था कि बोर्ड इस साल टूर्नामेंट का आयोजन करना चाहता है. इंडियन प्रीमियर लीग भी 27 मार्च से शुरू हो रही है जिसकी वजह से रणजी ट्रॉफी दो चरण में कराई जाएगी.



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top