नई दिल्ली: कोरोना वायरस की तीसरे लहर के चलते दुनिया में खेल गतिविधियां एक बार फिर से दिक्कतों में हैं. दुनिया में कई टूर्नामेंट कोरोना वायरस के चलते स्थगित कर दिए गए. इसी लिस्ट में एक नाम भारत के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का भी है. लेकिन अब बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी को आयोजित करने का एक बेहतरीन प्लान बनाया है.
बीसीसीआई ने बनाया मास्टर प्लान
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शुक्रवार को कहा कि स्थगित की गई रणजी ट्रॉफी अगले महीने से दो चरण में खेली जाएगी. पिछले साल कोरोना महामारी के कारण टूर्नामेंट का आयोजन नहीं किया गया था. समझा जाता है कि 38 टीमों का यह टूर्नामेंट फरवरी के दूसरे सप्ताह में शुरू होगा और पहला चरण एक महीने तक चलेगा.
पहले किया गया था स्थगित
पहले इसका आयोजन 13 जनवरी से होना था लेकिन कोरोना महामारी की तीसरी लहर के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. शाह ने एक बयान में कहा, ‘बोर्ड ने रणजी ट्रॉफी का आयोजन दो चरण में करने का फैसला किया है. पहले चरण में लीग स्तर के मैच होंगे और नॉकआउट जून में खेले जाएंगे.’ उन्होंने कहा, ‘मेरी टीम महामारी के कारण स्वास्थ्य को लेकर किसी तरह के जोखिम से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर रही है.’
हर साल रणजी से मिलते बेहतरीन खिलाड़ी
शाह ने कहा कि बीसीसीआई रणजी ट्रॉफी के महत्व को समझती है. उन्होंने कहा, ‘रणजी ट्रॉफी हमारी सबसे प्रतिष्ठित घरेलू प्रतिस्पर्धा है जिससे हर साल भारतीय क्रिकेट को कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी मिलते हैं. यह जरूरी है कि इस प्रमुख टूर्नामेंट के हितों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी उपाय किए जाए.’ इससे एक दिन पहले बोर्ड के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा था कि बोर्ड इस साल टूर्नामेंट का आयोजन करना चाहता है. इंडियन प्रीमियर लीग भी 27 मार्च से शुरू हो रही है जिसकी वजह से रणजी ट्रॉफी दो चरण में कराई जाएगी.
Indian Bank cashier gets life term for Rs 1.85 crore fraud; five others sentenced 10 years in Firozabad
FIROZABAD: A local court has sentenced a cashier of an Indian Bank branch to life imprisonment and five…

