Uttar Pradesh

कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य जीतने वाली दिव्या काकरान पहुंची मेरठ, दिल्ली सरकार से नाराज



हाइलाइट्सकहा, यूपी सरकार खिलाड़ियों का पूरा सहयोग कर रही है.80 से ज्यादा मेडल जीतने के बाद आज तक दिल्ली सरकार ने कोई सहायता नहीं दी. मेरठ. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में कांस्य पदक जीतकर पहलवान दिव्या काकरान ने उत्तर प्रदेश का पूरे देश में नाम रोशन किया है. देश के लिए मेडल लाने के बाद दिव्या बुधवार को मेरठ पहुंची. इस मौके पर दिव्या की न्यूज18 से खास बातचीत हुई. दिव्या ने खिलाड़ियों को प्रोत्सहन दिए जाने को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया. दिव्या का कहना था कि यूपी सरकार खिलाड़ियों का पूरा सहयोग कर रही है. पदक जीतने के बाद यूपी सरकार की ओर से दी गई प्रोत्साहन राशि पर खुशी जताते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को आगे बढ़ा रही है. अब किसी को हरियाणा और पंजाब जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
यूपी सरकार के प्रयासों की सराहना करने वाली दिव्या ने दिल्ली सरकार को लेकर नाराजगी व्यक्त की. दरअसल, दिल्ली में 20 साल रहने और इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में 80 से ज्यादा मेडल जीतने के बाद आज तक दिल्ली सरकार ने कोई सहायता नहीं दी है. जब दिव्या की बधाई पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बधाई दी तो वे इस पर भड़क गईं. उनका कहना है कि पहले दिल्ली सरकार उन्हें उनका हक दे.

शाबाश पहलवानों।

हमारे पहलवानों ने कॉमनवेल्थ खेलों में धूम मचा दी है। कुश्ती में भारत को एक ही दिन में कुल 6 मेडल मिले, जिसमें 3 गोल्ड हैं। साक्षी मलिक और दीपक पुनिया को उनके गोल्ड और दिव्या काकरन एवं मोहित ग्रेवाल को कांस्य पदक के लिए बहुत-बहुत बधाई। pic.twitter.com/2eyHQ15xXK
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 6, 2022

मेडल की बधाई देने पर दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री जी को तहे दिल से धन्यवाद मेराआपसे एक निवेदन है की मै पिछले 20 साल से दिल्ली मे रह रही हू ओर यही अपने खेल कुश्ती का अभ्यास कर रही हू परंतुअब तक मुझे राज्य सरकारसे किसी तरह की कोई इनाम राशि नही दी गई न कोई मदद दी गई @ArvindKejriwal

— Divya kakran (@DivyaWrestler) August 7, 2022

दिव्या काकरान का कहना है कि उनका अगला टारगेट ओलंपिक है. जब वे ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड लेकर आएंगी, तब उन्हें सबसे ज्यादा खुश होगी. बता दें, जल्द ही दिव्या मेरठ की बहू भी बनने जा रही हैं. मेरठ के सचिन से वे विवाह बंधन में बंधने वाली हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Commonwealth Games 2022, Meerut newsFIRST PUBLISHED : August 10, 2022, 18:48 IST



Source link

You Missed

Rly Police Arrests 2 Zip-Gang Women
Top StoriesDec 26, 2025

Rly Police Arrests 2 Zip-Gang Women

Hyderabad: The Government Railway Police (GRP) and Railway Protection Force (RPF) arrested two women of a ‘zip opening’…

Scroll to Top