Sports

Kolkata Knight Riders batter Rinku Singh will soon be played for team india says David Hussey team india IPL 2023 | Team India: भारत के लिए जल्द डेब्यू करेगा युवराज जैसा घातक बल्लेबाज, टीम मैनेजमेंट ने कर दिया कंफर्म!



Team India: आईपीएल 2023 के अभी तक हुए 38 मुकाबलों में एक से बढ़कर एक जबरदस्त खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. अभी तक ये आईपीएल सीजन युवा खिलाड़ियों के नाम रहा है. इस सीजन में कई टीमों के युवा खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से दिग्गज क्रिकेटरों की तारीफें बटोरी हैं. इस बीच अब एक युवा खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौका मिलने की खबर सामने आई है. बता दें कि एक मैच में इस खिलाड़ी ने अकेले दम पर टीम को जीत दिलाई थी.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
ये खिलाड़ी लेगा टीम इंडिया में एंट्री!
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में कोलकाता नाइटराइडर्स के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा डेविड हसी ने टीम के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा है कि रिंकू एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं. वह लगातार घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और केकेआर के स्टाफ ने भी उनका सहयोग किया है, जिससे उनका आमत्मविश्वास भी बढ़ा है. वह अपने खेल को एक अलग स्तर पर ले गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि वह जल्द ही भारतीय टीम के लिए खेलते नजर आएंगे.
इस सीजन में मचा रहे धमाल 
बता दें कि कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से मौजूदा आईपीएल सीजन में खेलने वाले रिंकू सिंह ने अभी तक के मुकाबलों में जमकर रन बटोरे हैं. उन्होंने अभी तक इस सीजन में 9 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 54.00 की औसत और 151.69 की शानदार स्ट्राइक रेट से 270 रन बना दिए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने 9 मैचों में 2 बार अर्धशतक भी जड़ा है.
केकेआर को अकेले दम पर जिताया था मैच
कोलकाता नाइट राइडर्स के क्रिकेटर रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 के गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए मैच की आखिरी 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के ठोकते हुए अपनी टीम को असंभव सी दिखने वाली जीत दिला दी थी. इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को जीत के लिए आखिरी 5 गेंदों पर 28 रनों की जरूरत थी, लेकिन रिंकू सिंह ने लगातार 5 छक्के जड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को जीत दिला दी थी. इसके बाद से ही उन्हें तमाम क्रिकेटर्स भारत का भविष्य बता रहे हैं.



Source link

You Missed

NIT Silchar suspends five Bangladeshi students for alleged involvement in campus violence
Top StoriesSep 16, 2025

एनआईटी सिलचर ने कैंपस हिंसा में संदिग्ध रूप से शामिल होने के आरोप में पांच बांग्लादेशी छात्रों को सस्पेंड कर दिया है।

गुवाहाटी: असम के सिलचर में स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) ने 8 सितंबर की रात के कैंपस हिंसा…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

23 मीटर गहराई, 20 एस्केलेटर और 4 गेट, ऐसा है मेरठ का बेगमपुला स्टेशन, नमो भारत और मेट्रो एक साथ दौड़ेगी

मेरठ: वेस्ट यूपी के लोगों के लिए अच्छी खबर है। इस नवरात्र में देश की पहली रीजनल रैपिड…

Scroll to Top