Sports

kolkata knight riders added dushmantha chameera as replacement for gus atkinson for ipl 2024 | Kolkata Knight Riders: IPL 2024 से पहले KKR ने किया बड़ा बदलाव, श्रीलंकाई स्टार बॉलर को टीम से जोड़ा



KKR squad IPL 2024: आईपीएल 2024 की शुरुआत मार्च से होने के आसार हैं. हालांकि, इसके शेड्यूल या तारीखों का कोई भी आधिकारिक ऐलान अभी नहीं किया गया है. टूर्नामेंट से पहले कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने अपने स्क्वॉड में बदलाव करते हुए श्रीलंका के लिए 100 से ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले दुष्मंथा चमीरा को टीम से जोड़ने का फैसला किया है. IPL ने एक प्रेज रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी है.
IPL ने दी जानकारी
IPL ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए लिखा, ‘कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के आगामी सीजन के लिए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन के रिप्लेसमेंट के रूप में दुष्मंथा चमीरा को टीम से जोड़ा है. चमीरा 50 लाख रुपये के रिजर्व प्राइस पर केकेआर में शामिल होंगे. इस श्रीलंकाई तेज गेंदबाज को अपनी गति के लिए जाना जाता है और अपनी स्विंग और सीम मूवमेंट से बल्लेबाजों को परेशान करने में माहिर हैं.’ 
— IndianPremierLeague (@IPL) February 19, 2024
खेल चुके हैं IPL 
बता दें कि दुष्मंथा चमीरा आईपीएल खेल चुके हैं. वह क्रमशः 2018 और 2021 आईपीएल सीज़न में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे. हालांकि, उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला और 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए उन्होंने IPL में डेब्यू किया. चमीर ने 2022 सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए 12 मैचों में नौ विकेट चटकाए थे. चमीरा श्रीलंका के लिए तीनों क्रिकेट फॉर्मेट खेल चुके हैं. 12 टेस्ट, 52 वनडे और 55 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने क्रमश: 32, 56 और 55 विकेट झटके हैं.
गस एटकिंसन क्यों हुए बाहर? 
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन आईपीएल 2024 से क्यों बाहर हुए हैं, इसका कोई कारण सामने नहीं आया है. पेसर मार्क वुड की तरह ही एटकिंसन की वापसी का कोई कारण नहीं बताया गया. हालांकि, अंग्रेजी मीडिया में यह बताया गया कि ECB (इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड) ने ICC टूर्नामेंट से पहले अपने कार्यभार को मैनेज करने के लिए खिलाड़ी को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था. एटकिंसन को आईपीएल 2024 ऑक्शन में दो बार की आईपीएल चैंपियन केकेआर ने 1 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 20, 2025

इन्हें इस काली रात का इंतजार, कोना पकड़कर करते हैं ऐसा काम, हमारी आपकी रूह कांप जाए, ये तनिक भी नहीं डरते

अमावस्या तंत्र साधना : ऐसा मौका साल में केवल एक बार आता है. कार्तिक माह में पड़ने वाली…

Scroll to Top