Sports

कोलकाता के कप्तान नितीश राणा पर लिया गया बड़ा एक्शन, BCCI ने सरेआम सुना दी ये बड़ी सजा| Hindi News



IPL 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितिश राणा पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल के मैच में धीमी ओवरगति के लिए 24 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की और वह प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
कोलकाता के कप्तान नितीश राणा पर लिया गया बड़ा एक्शन
आईपीएल ने एक बयान में कहा ,‘इस सीजन में धीमी ओवरगति को लेकर ये कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का दूसरा अपराध है लिहाजा कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितिश राणा पर 24 लाख रुपये और Playing 11 के हर सदस्य पर 6 लाख रुपये या मैच फीस का 25 प्रतिशत (जो भी कम हो) जुर्माना लगाया गया. 
कोलकाता ने चेन्नई को 6 विकेट से शिकस्त दी
सुनील नरेन (15 रन पर दो विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान नितीश राणा (नाबाद) और रिंकू सिंह (54) के बीच 76 गेंद में 99 रन की साझेदारी के दम पर कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टी20 मैच में रविवार को यहां चेन्नई सुपरकिंग्स को छह विकेट से शिकस्त दी.
केकेआर प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई
चेन्नई को छह विकेट पर 144 रन पर रोकने के बार केकेआर 18.3 ओवर में चार विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. केकेआर की 13 मैचों में यह छठी जीत है और टीम 12 अंक के साथ अगर-मगर के प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है. चेन्नई के पास इस मैच को जीत कर प्लेऑफ में जगह पक्की करने का मौका था, लेकिन उसे अब इंतजार करना होगा.
नितीश को पथिराना ने जीवनदान दिया
लक्ष्य का बचाव करते हुए चेन्नई ने पावर प्ले में तीन विकेट चटका अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन रिंकू और नितीश ने इस मैदान पर चौथे विकेट के लिए चेन्नई के खिलाफ रिकॉर्ड साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी. नितीश को 11वें ओवर में मोईन अली की गेंद पर मथीश पथिराना ने कैच टपकाकर जीवनदान दिया. उस समय वह 18 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने 44 गेंद की नाबाद पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया.
शार्दुल ठाकुर और वैभव अरोड़ा को 1-1 सफलता मिली
मैन ऑफ द मैच रिंकू ने 43 गेंद की पारी में चार चौके और तीन छक्के जड़े. चेन्नई के लिए दीपक चाहर ने तीन ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट चटकाए. वह इस दौरान आईपीएल के पावरप्ले में 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने. इससे पहले नरेन के अलावा  चक्रवर्ती को दो सफलता मिली, लेकिन उन्होंने चार ओवर में 36 रन खर्च किए. शार्दुल ठाकुर (तीन ओवर में 15 रन) और वैभव अरोड़ा (चार ओवर में 30 रन) को एक-एक सफलता मिली. शिवम दुबे ने 34 गेंद में एक चौका और तीन छक्के की मदद से नाबाद 48 रन बनाकर चेन्नई को प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया. (With PTI Inputs)



Source link

You Missed

2.8 Lakh Indian jobs on the line as Trump slaps $100k H-1B fee
Top StoriesSep 21, 2025

दो लाख आठ हजार भारतीय नौकरियों का खतरा बढ़ गया है क्योंकि ट्रंप ने १०० हज़ार डॉलर की H-1B शुल्क लगाया है

चेन्नई/नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के प्रशासन ने शनिवार को हर साल प्रत्येक H-1B वीजा धारक पर $100,000…

कौन है वह IAS,जिस पर MLA ने ताना मुक्का,IPS को भी मार चुके हैं थप्पड़
Uttar PradeshSep 21, 2025

अमरोहा में लगा 5 किलोमीटर लंबा भीषण जाम, रायबरेली में रेप के आरोपी को 10 साल की सजा, पढ़ें यूपी की अहम खबरें

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अपराध, हादसों और प्रशासनिक कार्रवाइयों से जुड़ी आज की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए…

Indian Embassy in US issues Helpline Number Amid H-1B Visa Fee Hike
Top StoriesSep 21, 2025

अमेरिका में भारतीय दूतावास ने एच-1बी वीजा शुल्क वृद्धि के बीच हेल्पलाइन नंबर जारी किया है

वाशिंगटन, डीसी: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ही-1बी वीजा आवेदनों पर वार्षिक शुल्क के रूप में 1 लाख…

Scroll to Top