Uttar Pradesh

कोल्ड्रिंक छोड़िए…गर्मियों में पीजिए छाछ, पाचन ही नहीं इन समस्याओं में भी है कारगर



सौरभ वर्मा/रायबरेली : बदलते मौसम के साथ ही तापमान में भी बढ़ोत्तरी हो रही है जिससे लोगों के रहन-सहन में भी बदलाव हो रहे हैं. लोग अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए तरह-तरह के पेय पदार्थ के साथ ही फलों का सेवन शुरू कर देते हैं, जिससे कि तापमान का असर उनके शरीर पर ना पड़े और उनका स्वास्थ्य बिल्कुल फिट बना रहे. इससे बचने के लिए लोग छाछ का सहारा लेते हैं जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होती है. क्योंकि इसमें कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हमारे शरीर को डिहाइड्रेशन से बचाने में कारगर होते हैं.

रायबरेली के सीएचसी शिवगढ़ के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रेम शरण (एमबीबीएस) बताते हैं की गर्मियों के मौसम की शुरुआत हो चुकी है. लगातार तापमान में भी बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में लोग डिहाइड्रेशन के साथ ही एसिडिटी की समस्या से परेशान होते हैं. गर्मियों के मौसम में तेल मसालेदार खाना खाने से हमारा पाचन तंत्र बिगड़ जाता है. इसके कारण हमें एसिडिटी व सीने में जलन की समस्या होने लगती है. इसलिए इससे बचने के लिए हमें छाछ का सेवन करना चाहिए.

पोषक तत्वों से भरपूर होती है छाछछाछ में कई ऐसे पोषक तत्व कैल्शियम, प्रोटीन, विटामिन ए,बी, सी ई, के साथ ही एंटीऑक्सीडेंट गुण भी पाए जाते हैं. जो हमारे शरीर की इम्युनिटी को मजबूत बनाए रखने में कारगर होते हैं. गर्मियों के मौसम में शरीर में पानी की कमी को दूर करने के लिए आप छाछ का सेवन कर सकते हैं. अगर आपको एसिडिटी, पेट में जलन की शिकायत है, तो आप छाछ का सेवन करें.

ऐसे करें सेवनLocal 18 से बात करते हुए रायबरेली केचिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रेम शरण ने बताया की गर्मियों के मौसम में छाछ पीना हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है. यह हमें लू से बचने के साथ ही हमारी त्वचा को हाइड्रेट बनाए रखने में कारगर होता है. छाछ को खाना खाने के बाद या सुबह खाली पेट एक गिलास छाछ में काला नमक निकर सेवन करना चाहिए. जिससे हमारा पाचन तंत्र मजबूत होगा, साथ ही हमारा इम्यूनिटी सिस्टम भी मजबूत होता है.
.Tags: Health, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : March 26, 2024, 19:16 IST



Source link

You Missed

SC takes suo motu cognisance of discharge of industrial waste in Rajasthan's Jojari river
Top StoriesSep 16, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान के जोजरी नदी में औद्योगिक कचरे के निकासी के मामले में स्वतः संज्ञान लिया है

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को राजस्थान के जोजरी नदी में औद्योगिक कचरे के निकास के मामले…

comscore_image
Uttar PradeshSep 16, 2025

उत्तर प्रदेश के ऐसे पांच गांव के नाम, जिन्हें पढ़ते ही आपको छूट जाएगी हंसी, जानिए इनके पीछे की रोचक कहानी!

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में कई गांव ऐसे हैं जिनके नाम बड़े ही मजाकिया अंदाज में अंकित…

Scroll to Top