Uttar Pradesh

कोहरे के आगोश में डूबा यूपी , तापमान में भारी गिरावट, आने वाली है आफत, IMD ने जारी किया अलर्ट

वाराणसी: उत्तर प्रदेश अब सफेद कोहरे के आगोश में है. शनिवार (13 दिसंबर) सुबह भी यूपी के कई शहर घने कोहरे की चादर से ढकी रहे. भारतीय मौसम विभाग यानी आईएमडी ने भविष्यवाणी की है कि अगले 3 दिनों तक यूपी में कोहरे के ये दौर यूं ही बना रहेगा. घने कोहरे के कारण कई शहरों में भगवान भाष्कर के दर्शन भी दोपहर में होंगे. हालांकि इसके कारण न्यूनतम और अधिकतम तापमान पर इसका कोई खास असर नहीं होगा.

लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 13 दिसंबर को पूर्वी यूपी के साथ पश्चिमी यूपी में तराई क्षेत्रों में घना कोहरा नजर आएगा. इसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 14 दिसंबर को भी पूर्वी यूपी में इसका खास असर दिखाई देगा. अनुमान है कि शनिवार को बलिया, मऊ, आजमगढ़, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बरेली, लखीमपुर खीरी, बहराइच, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और श्रावस्ती में जीरो विजिबिलिटी वाला घना  कोहरा नजर आ सकता है. वहीं रामपुर, मुरादाबाद, बदायूं, बिजनौर, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, जौनपुर में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है.

वाराणसी और आसपास ऐसा रहेगा मौसमवाराणसी और आस पास के कई जिलों में भी आज मध्यम से हल्का कोहरा नजर आ सकता है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शनिवार को वाराणसी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, चित्रकूट, गाजीपुर, मिर्जापुर, चंदौली, बलिया, सोनभद्र और मऊ में भी कोहरे की हल्की चादर दिखेगी. बात इन जिलों में तापमान की करें तो यहां अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है.

आज लखनऊ में ठंड से थोड़ी राहतप्रदेश के राजधानी लखनऊ में शनिवार की सुबह कोहरे की चादर तनी रहेगी. आज यहां न्यूनतम तापमान 11 और अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. अगले 48 घंटे में न्यूनतम तापमान में थोड़ा उछाल आएगा. वहीं बात दिल्ली से सटे नोएडा की करें तो आज वहां वहां भी न्यूनतम तापमान 10 और अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस के करीब होगा. हालांकि सुबह और रात के  समय नोएडा में भी कोहरा दिखेगा.

पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसमबीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी में अगले 3 से 4 दिनों में अधिकतम तापमान में तो कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है. तीन दिनों बाद फिर इसमें क्रमिक गिरावट भी देखी जायेगी.

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 13, 2025

UPPSC PCS Main Exam: Commission Clarifies 15 Times Candidates Will Be Selected for Prelims | UPPSC का बड़ा फैसला! पीसीएस मुख्य परीक्षा में 15 गुना कैंडिडेट्स ही क्यों होंगे पास? समझें पूरा गणित

नई दिल्ली (UPPSC PCS Mains). उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (PCS) सहित अन्य…

Scroll to Top