kohli just a century behind to equals sachin tendulkar most century record in odi ind vs eng world cup 2023 | IND vs ENG: ‘गॉड ऑफ क्रिकेट’ के वर्ल्ड रिकॉर्ड की कोहली करेंगे बराबरी! इस खास पल का फैंस को भी इंतजार



Virat Kohli: विराट कोहली का वर्ल्ड कप 2023 में अलग ही अंदाज देखने को मिला है. चेज मास्टर विराट ने परिस्थिति के हिसाब से बल्लेबाजी करते हुए टीम को कई मैच जिताए हैं. उनके बल्ले से सूझबूझ भरी पारियों के अलावा बड़े शॉट्स भी देखने को मिले हैं. भारत के लिए मौजूदा समय में वर्ल्ड कप 2023 के टॉप रन स्कोरर हैं. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ मैच में कोहली की नजर महान सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने पर रहेंगी. इस खास पल का क्रिकेट फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
कोहली करेंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी!विराट कोहली लखनऊ में होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ मैच में सचिन तेंदुलकर के बनाए वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं. खासकर वह जिस घातक फॉर्म में चल रहे हैं उसे देखते हुए यह संभव नजर आ रहा है. कोहली ODI में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले तेंदुलकर की आज बराबरी कर सकते हैं. सचिन के नाम 49 शतक हैं जबकि कोहली अब तक 48 शतक बना चुके हैं. आज के मैच में कोहली के शतक की फैंस को भी उम्मीद होगी.



Source link