Asia Cup 2022: भारत ने सूर्यकुमार यादव की 26 गेंदों में 68 रनों की आक्रामक पारी और विराट कोहली (नाबाद 59 रन) के अर्धशतक से बुधवार को एशिया कप टी20 क्रिकेट मैच में हॉन्ग कॉन्ग को 40 रनों से हराकर सुपर चार में धमाकेदार एंट्री मारी है. एशिया कप 2022 में भारत की यह लगातार दूसरी जीत है, उसने टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था. ग्रुप बी से अफगानिस्तान सुपर चार में पहुंच चुकी है.
कोहली-सूर्या की आंधी में उड़ा हॉन्ग कॉन्ग
भारत ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद दो विकेट पर 192 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में हॉन्ग कॉन्ग की टीम ने पूरे ओवर खेले और 5 विकेट गंवाकर 152 रन बनाए. सूर्यकुमार और कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 98 रन की नाबाद साझेदारी निभाई. इन दोनों में सूर्यकुमार ने काफी आक्रामक बल्लेबाजी की, उन्होंने 26 गेंद में छह छक्के और इतने ही चौके जमाए, जिससे कोहली का अर्धशतक थोड़ा फीका पड़ गया.
टीम इंडिया ने सुपर 4 में मारी धमाकेदार एंट्री
कोहली ने काफी समय के बाद अर्धशतक जड़ा. इससे पहले उन्होंने 18 फरवरी को कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ 52 रन बनाए थे. पाकिस्तान के खिलाफ 34 गेंदों में 35 रनों की पारी खेलने वाले कोहली ने 44 गेंद की पारी में एक चौका और तीन छक्के जड़े. सूर्यकुमार 42 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे, उन्होंने अंतिम ओवर में हारून अरशद पर पांच गेंद में चार गगनचुंबी छक्के जड़ दिए, जिससे उन्होंने महज 22 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर दिया. इस 20वें ओवर में भारत ने 26 रन जोड़े. भारत की शुरूआत धीमी रही, जिसमें केएल राहुल (36) और कप्तान रोहित शर्मा (21) बड़ी पारी नहीं खेल सके.
राहुल ने किया निराश
चोट से वापसी कर रहे राहुल से अच्छे स्कोर की उम्मीद थी, लेकिन 36 रन के लिए उन्होंने 39 गेंद लीं. उन्होंने दो छक्के जड़े जिसमें से एक फ्री हिट पर लगा. कप्तान रोहित भी 13 गेंद में दो चौके और एक छक्का लगाकर आउट हो गए, उन्हें आयुश शुक्ला ने आउट किया.
रोहित ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
रोहित इस दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 3,500 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बने. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर 12,000 रन भी पूरे किए. मोहम्मद गजनफर की गेंद को स्वीप करने के प्रयास में राहुल विकेटकीपर को कैच देकर आउट हो गए. टीम ने 13 ओवर में इन दोनों के विकेट गंवा दिए थे, जिससे स्कोर दो विकेट पर 94 रन था. फिर कोहली और सूर्यकुमार क्रीज पर थे जिन्होंने महज 42 गेंदों में नाबाद 98 रनों की साझेदारी निभाई. टीम ने अंतिम तीन ओवर में 54 रन जोड़े.
Congress releases first list of candidates for Bihar assembly polls
The Congress released its first official list of 48 candidates for the Bihar Assembly polls on Thursday.The party’s…