रोहित शर्मा ने भले ही टीम के हित में खुद को बाहर रखने का फैसला किया, लेकिन नए साल में भी भारतीय बल्लेबाजों का हाल नहीं बदला और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को पूरी टीम 185 रन पर आउट हो गई. खराब फॉर्म और तकनीकी कमजोरियों से जूझ रहे विराट कोहली 69 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए. ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद उन्हें लगातार परेशान करती आ रही है और यहां भी उन्होंने अपना विकेट आसानी से गंवा दिया.
भारतीय बल्लेबाजों की खुली पोल
पहले दिन का खेल समाप्त होने पर ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट पर 9 रन बनाए थे. कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने खराब फॉर्म से जूझ रहे उस्मान ख्वाजा (2) को पवेलियन भेज दिया. युवा ओपनर सैम कोंस्टास 7 रन बनाकर खेल रहे थे, जिन्होंने बुमराह को पहली गेंद पर चौका लगाया. बुमराह और कोंस्टास के बीच हल्की बहस भी देखी गई. इससे पहले बुमराह ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों को अति रक्षात्मक खेलने का खामियाजा भुगतना पड़ा.
बोलैंड के आगे बेबस दिखे भारतीय बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलैंड ने 20 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट लिए जबकि मिचेल स्टार्क ने 18 ओवर में 49 रन देकर 3 विकेट चटकाए. कप्तान पैट कमिंस को दो विकेट मिले. रोहित शर्मा का मैच से बाहर रहने का फैसला, जहां भविष्य को ध्यान में रखकर लिया गया, वहीं लगातार खराब खेल रहे कोहली को टीम में बनाए रखने का कारण समझ में नहीं आया. कोहली के पास टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाए रखने के लिए अब बस एक पारी बची है.
कोहली ने फिर किया निराश
अगर पर्थ टेस्ट के शतक को छोड़ दिया जाए तो कोहली ने पिछली 20 टेस्ट पारियों में सिर्फ 17.57 की औसत से रन बनाए हैं. कोहली पहली ही गेंद पर आउट होने से बच गए, लेकिन इसका फायदा नहीं उठा सके और लंच के बाद स्कॉट बोलैंड ने ही उन्हें ऑफ स्टम्प से बाहर गेंद डालकर स्लिप में लपकवाया.
ऋषभ पंत को दो बार गेंद लगी
ऋषभ पंत ने मैच के हालात के अनुरूप खेला और जोखिम उठाने से बचते रहे. मेलबर्न में गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर विकेट गंवाने वाले पंत ने कई प्रहार झेलते हुए पूरा दूसरा सत्र निकाला. उन्होंने ब्यू वेबस्टर को स्ट्रेट छक्का लगाया, लेकिन इसके अलावा उन्हें बाजुओं पर, हेलमेट पर और पेट में दो बार गेंद लगी.
विकेट गिरते रहे
ऋषभ पंत ने रवींद्र जडेजा (95 गेंद में 26 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिए 151 गेंद में 48 रन जोड़े. पहले सेशन में 25 ओवर में सिर्फ 50 रन बने थे. आखिरकार पंत का संयम टूटा और एक पूल शॉट ने उनका विकेट ले लिया. भारतीय बल्लेबाजों ने रन नहीं बनाए और विकेट गिरते रहे. दूसरे सेशन में अति रक्षात्मक खेलना महंगा पड़ा चूंकि गेंद पुरानी हो चुकी थी और स्विंग भी नहीं मिल रही थी.
राहुल-जायसवाल ने किया सरेंडर
ऋषभ पंत ने जहां अनुशासित प्रदर्शन किया, वहीं गिल (64 गेंद में 20 रन ) डटकर बल्लेबाजी का प्रयास करने के बाद पहले सेशन की आखिरी गेंद पर लियोन को बाहर निकलकर खेलने के प्रयास में पहली स्लिप में कैच दे बैठे. केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने पारी का आगाज किया, लेकिन पहले ही घंटे में आउट हो गए. इससे पहले कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया.
मिचेल स्टार्क की गेंद ने ललचा दिया
राहुल अच्छी गेंदों को छोड़कर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन मिचेल स्टार्क की एक गेंद ने उन्हें ललचा दिया और स्क्वेयर लेग पर उन्होंने सैम कोंस्टास को कैच थमाया. जायसवाल (10) ने ऑन ड्राइव के साथ शुरुआत की. उन्होंने स्कॉट बोलैंड की गेंद पर स्लिप में ब्यू वेबस्टर को कैच दे दिया जो अपना पहला टेस्ट खेल रहे हैं.
कोहली की दर्शकों ने हूटिंग की
कोहली के आने पर दर्शकों ने एक बार फिर हूटिंग की. वह बोलैंड की गेंद पर आउट होने से बाल-बाल बचे. उन्होंने मिडऑफ की तरफ शॉट खेला और स्टीव स्मिथ को पूरा यकीन था कि गेंद के घास को छूने से पहले उन्होंने कैच लपक लिया था, लेकिन रिप्ले में पता चला कि गेंद जमीन को छू गई थी लिहाजा कोहली भाग्यशाली रहे. वह हालांकि 17 रन बनाकर बोलैंड का ही शिकार हुए.
Congress slams Centre over MGNREGA renaming; calls move attempt to ‘erase’ Gandhi’s legacy
NEW DELHI: The Congress on Saturday criticised the Union government over the Cabinet’s approval of a Bill to…

