Virat Kohli Record: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान इतिहास रच दिया है. विराट कोहली ने एक महारिकॉर्ड बना दिया है. विराट कोहली ये महारिकॉर्ड बनाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट कोहली से पहले भारत का कोई भी बल्लेबाज ये कमाल नहीं कर पाया है.
कोहली ने रचा इतिहास
विराट कोहली टी20 क्रिकेट में 11,000 पूरे करने वाले भारत के पहले और दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 19वां रन बनाते ही विराट कोहली ने ये महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 28 गेंदों पर 49 रन ठोक दिए. विराट कोहली के अब टी20 क्रिकेट में 11,030 रन हो गए हैं. विराट कोहली से पहले भारत का कोई भी बल्लेबाज आज तक ये महारिकॉर्ड नहीं बना पाया है.
ये महारिकॉर्ड बनाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बने विराट कोहली
विराट कोहली ने अब तक 354 टी20 मैचों में 11030 रन बनाए हैं. बता दें कि ओवरऑल टी20 क्रिकेट में अभी तक क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड, शोएब मलिक और विराट कोहली ने ही 11000 या उससे ज्यादा रन बनाने का कमाल किया है.
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
1. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) – 463 मैचों में 14562 रन
2. कीरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज) – 614 मैचों में 11915 रन
3. शोएब मलिक (पाकिस्तान) – 481 मैचों में 11902 रन
4. विराट कोहली (भारत) – 354 मैचों में 11030 रन
5. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) – 328 मैचों में 10870 रन
इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली के नाम 71 शतक
इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक शतक की बात करें, तो विराट कोहली के नाम अब 71 शतक हैं और इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है. रिकी पोंटिंग ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट में 71 शतक ठोके थे. इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 100 शतक का रिकॉर्ड है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 100 शतक
2. विराट कोहली (भारत) – 71 शतक / रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 71 शतक
3. कुमार संगाकारा (श्रीलंका) – 63 शतक
4. जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) – 62 शतक
5. हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका) – 55 शतक
Survey Vessel Ikshak to join Indian Navy, will safeguard vast maritime frontiers
Equipped with state-of-the-art hydrographic and oceanographic equipment, including a high-resolution multi-beam echo sounder, Autonomous Underwater Vehicle (AUV), Remotely…

