Sports

‘कोहली ने जितनी एनर्जी PAK के खिलाफ मेलबर्न में लगाई..’, ये अटपटी बात कह अख्तर ने विराट को दी संन्यास की सलाह| Hindi News



India vs Pakistan: विराट कोहली की धुआंधार पारी की बदौलत भारत ने रविवार को खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के महामुकाबले में पाकिस्तान को 4 विकेट से धो डाला. विराट कोहली ने इस मैच में 82 रनों की नाबाद धमाकेदार पारी खेलकर पाकिस्तान के मुंह से जीत छीन ली. टीम इंडिया और विराट कोहली के हाथों पिटने के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स बौखलाए हुए हैं.
अख्तर ने विराट को दी संन्यास की सलाह
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को विराट कोहली की उस मैच विनिंग पारी से मिर्ची लगी हुई है. शोएब अख्तर ने विराट कोहली की तारीफ करने की जगह एक बेहद अटपटा बयान दिया है. शोएब अख्तर ने विराट कोहली को संन्यास लेने के लिए कहा है. दरअसल, शोएब अख्तर का कहना है कि विराट कोहली ने जितनी ताकत पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में लगाई, अगर वो ताकत कोहली वनडे में लगाएं तो और शतक भी ठोक सकते हैं.

ये अटपटी बात कहकर हर किसी को हैरान किया
शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘मैं चाहता हूं कि अब कोहली टी20 से संन्यास ले लें. मैं नहीं चाहता कि वह अपनी पूरी ताकत सिर्फ टी20 फॉर्मेट में ही खर्च कर दें. कोहली ने जितनी ताकत पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में लगाई, अगर वो ताकत कोहली वनडे में लगाएं तो और शतक भी ठोक सकते हैं.’ बता दें कि विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के मैच में टीम इंडिया को 31 रन पर 4 विकेट जैसे हालात से निकालते हुए एक असंभव सी दिखने वाली जीत दिलाई है. 



Source link

You Missed

Scroll to Top