Sports

कोहली ने धवन को घोंप दिया चाकू! विराट-शिखर के झगड़े पर धोनी ने दिया था ये बयान



नई दिल्ली: विराट कोहली को हाल ही में BCCI ने वनडे की कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा को नया कप्तान बना दिया था, जिसके बाद से ही ये खबरें आईं कि लंबे समय से रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच विवाद चल रहा है. एक समय ऐसा भी आया था, जब विराट कोहली की शिखर धवन के साथ झगड़े की खबर सामने आई थी, तब पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी खुद विराट कोहली के बचाव में उतरे थे. 
कोहली ने धवन को घोंप दिया चाकू?
बुधवार को कोहली की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद धोनी का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक पत्रकार ने साल 2014 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनसे कोहली और धवन के बीच एक ‘कथित’ लड़ाई के बारे में सवाल पूछा. धोनी ने इसके बाद जिस अंदाज में जवाब दिया उसने कर किसी को हैरान कर दिया. धोनी ने उस पत्रकार के सवाल पर चुटकी लेते हुए हर किसी को हंसने पर मजबूर कर दिया.
This is how dhoni answered when someone asked is there a rift between Dhawan and kohli
Next time when someone asks kohli about Rohit , he should answer like this#viratkholi pic.twitter.com/dBuoji6jqu
— Sandy (@Scrummaaster) December 15, 2021
धोनी ने ली थी ये चुटकी
धोनी ने कहा, ‘हां, हां, विराट और शिखर के बीच लड़ाई हुई थी, विराट ने चाकू निकाला और शिखर को मार दिया. जब वह ठीक हो गए तो हमने उन्हें बल्लेबाजी करने भेज दिया. अब इस पर फिल्म बननी चाहिए.’ धोनी ने आगे कहा, ‘यह सब झूठ है, दरअसल ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था. मार्वल और वॉर्नर ब्रदर्स को इस कहानी का इस्तेमाल करते हुए एक फिल्म बनानी चाहिए और यह कहानी काफी अच्छी चलेगी.’
क्या था पूरा मामला? 
दरअसल, 2014 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर ब्रिसबेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार के बाद ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली और शिखर धवन के बीच झगड़े की खबर निकलकर सामने आई थी. इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन शिखर धवन और विराट कोहली के बीच बल्लेबाजी करने को लेकर बहस हुई थी. इसके बाद विवाद इतना बढ़ा कि तत्कालीन टीम निदेशक रवि शास्त्री को मामला शांत कराना पड़ा. दूसरे टेस्ट में टीम की हार के बाद धोनी ने हार के कारणों का जिक्र करते हुए कहा था कि टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में कुछ परेशानी है और तालमेल की कमी के कारण टीम मैच हारी, लेकिन धोनी ने दोनों बल्लेबाजों के विवाद को सच्चाई से परे बताया. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मैथ्यू हेडन ने भी भारतीय टीम की निंदा की थी.




Source link

You Missed

SC rejects Centre's plea to review verdict directing phased reduction of IPS deputation in CAPF posts

Scroll to Top