Sports

कोहली ने 10 साल बाद वनडे में लिया विकेट, अनुष्का के चेहरे की खुशी देख फैंस रह गए हैरान| Hindi News



Virat Kohli Wicket: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने रनों और शतकों के लिए जाने जाते हैं, लेकिन नीदरलैंड के खिलाफ रविवार को खेले गए वर्ल्ड कप मैच में फैंस को कुछ हटके देखने को मिला है. विराट कोहली ने इस मैच में अपनी धासूं गेंदबाजी से फैंस को खूब एंटरटेन किया है. मजे की बात ये रही कि विराट कोहली ने नीदरलैंड के खिलाफ इस वर्ल्ड कप मैच में एक विकेट भी चटकाया है. विराट कोहली ने लगभग 10 साल बाद वनडे इंटरनेशनल में विकेट झटका है. 
कोहली ने 10 साल बाद वनडे में लिया विकेटविराट कोहली ने इससे पहले वनडे इंटरनेशनल में विकेट 31 जनवरी 2014 को न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में लिया था. विराट कोहली ने उस वनडे मैच में 7 ओवर में 36 रन देकर 1 विकेट झटका था. विराट कोहली ने उस वनडे मैच में न्यूजीलैंड के तत्कालीन कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम को 23 रन के निजी स्कोर पर रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया था. न्यूजीलैंड ने भारत को इस मैच में 87 रनों से हराया था. नीदरलैंड के खिलाफ रविवार को खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के मैच में विराट कोहली ने लगभग 10 साल बाद एक बार फिर वनडे इंटरनेशनल में विकेट लिया है.

अनुष्का के चेहरे की खुशी देख फैंस रह गए हैरान
दरअसल, विराट कोहली ने नीदरलैंड की पारी के 25वें ओवर में डच कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स को अपना शिकार बनाया. विराट कोहली ने 25वें ओवर की तीसरी गेंद पर नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स को विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच आउट करा दिया. स्कॉट एडवर्ड्स 17 रन बनाकर भारत के महान बल्लेबाज विराट कोहली का शिकार बन गए. स्कॉट एडवर्ड्स का विकेट लेते ही विराट कोहली की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. स्कॉट एडवर्ड्स का विकेट लेते ही विराट कोहली वाइफ अनुष्का शर्मा की तरफ इशारा करते हुए जश्न मनाने लगे. अनुष्का शर्मा भी विराट कोहली के विकेट चटकाने पर खुशी से झूम उठीं. अनुष्का शर्मा गजब का रिएक्शन देख फैंस भी हैरान रह गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.



Source link

You Missed

comscore_image
Uttar PradeshDec 15, 2025

बेटी की शिक्षा का सपना होगा पूरा, नर्सरी से ग्रेजुएशन तक पढ़ाई का खर्च उठाएगी सरकार, जानिए पूरी प्रक्रिया

X बेटी की शिक्षा का सपना होगा पूरा, ग्रेजुएशन तक पढ़ाई का खर्च उठाएगी सरकार  UP Government Schemes…

Scroll to Top