जयपुर: रोहित शर्मा ने बतौर टी20 कप्तान जीत के साथ धमाकेदार आगाज किया है. भारत ने बुधवार को खेले गए पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से मात देकर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. रोहित शर्मा को विराट कोहली की जगह नया टी20 कप्तान बनाया गया है. रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी बेहतरीन कप्तानी के साथ-साथ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नमूना भी पेश किया है. रोहित शर्मा ने 36 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेली.
कोहली की जगह लेकर ऐसा महसूस कर रहे रोहित?
विराट कोहली की जगह नया टी20 कप्तान बनने पर रोहित शर्मा कैसा महसूस कर रहे हैं? इस सवाल के जवाब में हिटमैन ने कहा, ‘एक कप्तान के तौर पर मैं खुश हूं.’ न्यूजीलैंड को पहले टी20 मैच में 5 विकेट से हराने के बावजूद रोहित शर्मा ने कहा कि यह जीत उतनी आसान नहीं रही, जितनी सोची थी और उनके खिलाड़ियों के लिए यह अच्छा सबक रहा.
हिटमैन ने दिया ये बड़ा बयान
भारत ने जीत के लिए 165 रनों का लक्ष्य दो गेंद बाकी रहते पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा,‘हमने जितना सोचा था, यह उतना आसान नहीं रहा. इससे खिलाड़ियों को सबक मिला कि क्या करना चाहिए और हर समय पावर हिटिंग काम नहीं आती.’ रोहित शर्मा ने कहा,‘एक कप्तान के तौर पर मैं खुश हूं कि हम जीत गए. कुछ खिलाड़ियों की कमी खली, लेकिन दूसरे खिलाड़ियों को अपनी क्षमता दिखाने का मौका मिला. गेंदबाजों की तारीफ करनी होगी जिन्होंने न्यूजीलैंड को 180 के पास जाने से रोक दिया जो एक समय मुमकिन लग रहा था.’
सूर्यकुमार यादव बने मैच विनर
भारत के लिए इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 40 गेंद में 62 रन की पारी खेली. उन्हें इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ दी मैच चुना गया. रोहित ने सूर्या की तारीफ करते हुए कहा, सूर्यकुमार हमारे लिए काफी अहम खिलाड़ी है. वह स्पिन को अच्छे से खेलता है. वहीं सूर्या ने कहा, मैं जीत से खुश हूं. पहली जीत हमेशा अच्छी होती है. मैं नेट्स में भी इसी तरह खेलने की कोशिश करता हूं और फिर उसे ही मैच के दौरान दोहराता हूं. मैं नेट्स में खुद को काफी दबाव में रखता हूं. यदि मैं आउट हो जाता हूं तो मैं ड्रेसिंग रूम में जाते हुए भी यही सोचता हूं कि मैं क्या बेहतर कर सकता था.
भारत ने मारी बाजी
बता दें कि इस मैच में मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिया था. भारत ने पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 165 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में भारत ने 2 गेंद बाकी रहते हुए 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत की जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा रहे जिन्होंने क्रमश: 62 और 48 रन की पारियां खेलीं. सूर्यकुमार ने 40 गेंद की अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के जड़े जबकि रोहित ने 36 गेंदों का सामना करके 5 चौके और 2 छक्के लगाए, लेकिन फिफ्टी लगाने से महज 2 रनों से चूक गए.
न्यूजीलैंड को किया पस्त
केएल राहुल 15 रन बनाकर आउट हो गए जबकि टी20 वर्ल्ड कप से बाहर रहने के बाद टीम में वापसी करने वाले श्रेयस अय्यर सहज नहीं दिखे और पांच रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिए. पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे वेंकटेश अय्यर ने आते ही डेरिल मिशेल को चौका लगाया, लेकिन अगली गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में रविंद्र रचिन को कैच दे बैठे. इसके बाद हालांकि ऋषभ पंत ने विजयी रन बनाकर भारत को जीत दिलाई. इससे पहले मार्टिन गुप्टिल और मार्क चैपमैन के अर्धशतकों की मदद से न्यूजीलैंड ने छह विकेट पर 164 रन बनाए.
Fresh protests erupt in West Bengal against Bangladesh lynching
The area was barricaded, and as protesters raised slogans while sitting on the road, police moved in to…

