Team India: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का सबसे बड़ा दुश्मन ही अब उनका फैन बन गया है. दरअसल, कोहली के दुश्मन का कहना है कि विराट अब पहले से ज्यादा खतरनाक बन गए हैं. विराट कोहली का ये सबसे बड़ा दुश्मन और कोई नहीं बल्कि इंग्लैंड का ऑफ स्पिन ऑलराउंडर मोईन अली है.
कोहली का दुश्मन ही बन गया अब उनका फैन
बता दें कि मोईन अली क्रिकेट के मैदान पर विराट कोहली के लिए सबसे बड़े दुश्मन साबित होते रहे हैं. मोईन अली इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली को 10 बार आउट कर चुके हैं. मोईन अली ने कोहली पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि विराट अब और भी ज्यादा खतरनाक हो गए हैं और आने वाले समय में हमें उनका बेस्ट प्रदर्शन देखने को मिलेगा.
विराट पहले से ज्यादा खतरनाक
मोईन अली ने कहा, ‘विराट कोहली जैसे महान खिलाड़ी को वापसी करते देखना बहुत शानदार है. विराट कोहली ने वापसी कर ली है और जिस तरह से वह खेल रहे हैं, मैं उससे बहुत खुश हूं. विराट कोहली ने जब एशिया कप में कुछ अच्छे शॉट्स खेले तो मैं समझ गया था कि वह टी20 वर्ल्ड कप में घातक साबित होंगे. आने वाले दिनों में हमें विराट कोहली के बल्ले से और भी बेहतरीन पारियां देखने को मिलेंगी.’
हमारा कॉन्फिडेंस काफी बढ़ गया
मोईन अली ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 के मैच में विराट कोहली की पारी के बारे में बात करते हुए कहा, ‘85,000 दर्शकों के सामने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 के मैच में विराट कोहली ऐसे खेले जैसे वह किसी अन्य मैचों में खेलते हैं. हमने जब एडिलेड में भारत को टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हराकर बाहर किया था तो उससे हमारा कॉन्फिडेंस काफी बढ़ गया था.’
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं

ओपी राजभर की तबीयत खराब, अस्पताल में भर्ती, मिलने पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य।
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर की तबीयत अचानक बिगड़ने पर उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल में…