नई दिल्ली: वनडे की कप्तानी से हटाए जाने के बाद विराट कोहली पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. बता दें कि कल यानी 16 दिसंबर को भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होगी, जहां उसे 3 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर से होगी. विराट कोहली ने साफ किया है कि वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेंगे और BCCI से उन्होंने आराम की मांग नहीं की है. कोहली ने साफ किया है कि साउथ अफ्रीका में वह वनडे खेलने के लिए तैयार हैं, मेरे बारे में जो खबरें फैलाई जा रही हैं वो गलत हैं. कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जब टेस्ट टीम का चयन हुआ, उसके बाद सेलेक्टर्स ने कहा कि आपको वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया है, जिसके बाद कोई बात नहीं हुई थी.
बीसीसीआई ने लिया बड़ा फैसला
टी20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली ने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था. उसके बाद धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा को नया कप्तान बनाया गया था, लेकिन बीसीसीआई ने अचानक बड़ा फैसला लेते हुए रोहित शर्मा को वनडे टीम का कप्तान बना दिया है. इससे कोहली के फैंस में नाराजगी की लहर दौड़ गई. कई दिग्गज खिलाड़ी कोहली को कप्तानी से हटाए जाने के फैसले से नाराज दिखे तो वहीं कुछ BCCI के सपोर्ट में उतरे, लेकिन अभी तक कोहली ने कप्तानी से हटाए जाने के बाद से कोई बयान नहीं दिया है. ऐसे में आज होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई जवाब मिल सकते हैं.
वनडे टीम से हटने पर संशय
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया गया था, जिसमें रोहित शर्मा को अजिंक्य रहाणे की जगह उपकप्तान बनाया गया है, लेकिन मुंबई में प्रैक्टिस के दौरान रोहित को चोट लग गई, जिसके बाद ये धाकड़ ओपनर साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर हो गया है. ऐसे में उनकी जगह ओपनिंग की जिम्मेदारी कौन संभालेगा. इसका जवाब भी प्रेस कॉन्फ्रेंस से ही मिलेगा.
ऐसा है कोहली का कप्तानी रिकॉर्ड
विराट कोहली की अगवाई में भारतीय टीम ने 95 मैच खेले हैं, जिसमें 65 में जीत हासिल की और 27 में हार का सामना करना पड़ा. एक मैच टाई रहा और 2 मैचों का कोई भी नतीजा नहीं निकला, लेकिन वो अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जिता पाए. 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान ने उन्हीं की कप्तानी टीम इंडिया को 10 विकेट से हरा दिया है. वह पाकिस्तान से वर्ल्ड कप में मात खाने वाले पहले कप्तान बने.
कोहली हैं शानदार बल्लेबाज
भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार हैं. वह बहुत ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं. तीनों फॉर्मेट में 50 मैच जीतने वाले वह दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं. उनके फैंस प्यार से उन्हें चेस मास्टर बुलाते हैं. कोहली ने भारत की तरफ से खेलते हुए 97 टेस्ट में 7801 रन, 254 वनडे 12169 रन और 95 टी20 मैचों में 3227 रन बनाए हैं. तीनों ही फॉर्मेट में उनका बैटिंग औसत 50 से ऊपर का है.
Air India’s SFO–Delhi flyers face freezing Mongolia detour after midair snag
NEW DELHI: It was a journey to forget for the 228 passengers on board Air India’s San Francisco–Delhi…

