Sports

कोहली और सेलेक्टर्स की जिद पड़ी भारी, इन 3 खिलाड़ियों को मौका नहीं देने से T20 वर्ल्ड कप से बाहर हुआ भारत



दुबई: टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को न्यूजीलैंड ने भारत का सपना तोड़ दिया. न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया, जिसके बाद टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप दौर से ही बाहर हो गई. टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद टीम इंडिया, विराट कोहली और सेलेक्टर्स पर काफी सवाल उठ रहे हैं. इस टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को 3 ऐसे खिलाड़ियों की कमी खली, जिनको सेलेक्टर्स ने दूध में से मक्खी की तरह निकाल बाहर किया था. आइए नजर डालते हैं इन 3 खिलाड़ियों पर: 
1. पृथ्वी शॉ
ऋषभ पंत की तरह विस्फोटक बल्लेबाजी में माहिर टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को टी20 वर्ल्ड कप के लिए सेलेक्टर्स ने नहीं चुना. टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में सेलेक्टर्स पृथ्वी शॉ को ओपनर के तौर पर मौका दे सकते थे. पृथ्वी शॉ का बल्ला इन दिनों खूब आग उगल रहा था. भारतीय क्रिकेट टीम में पृथ्वी शॉ को ओपनर के तौर पर टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए मजबूत दावेदार माना जा रहा था. पृथ्वी शॉ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद विजय हजारे ट्रॉफी और आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे थे. एक तरह से उन्होंने बेखौफ बल्लेबाजी से अपना दावा काफी मजबूत कर लिया था, लेकिन उनका दिल सेलेक्टर्स ने तोड़ दिया.
2. युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के सबसे करीबी खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं. RCB में भी दोनों साथ खेलते हैं, तो उनके बीच अच्छी बॉन्डिंग है, लेकिन इसके बावजूद सेलेक्टर्स ने युजवेंद्र चहल को टी20 वर्ल्ड कप की टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया. सेलेक्टर्स ने टी20 वर्ल्ड कप से लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का पत्ता काट दिया था. सेलेक्टर्स के इस फैसले का खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ा. टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप दौर से ही बाहर हो गई. युजवेंद्र चहल भारत के बेहतरीन टी20 गेंदबाज माने जाते हैं. टी20 वर्ल्ड कप के लिए सेलेक्टर्स ने राहुल चाहर और वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया था, इनमें से राहुल चाहर को तो खेलने का मौका नहीं मिला. वरुण चक्रवर्ती की बात करें तो वह बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए.
 
3. मोहम्मद सिराज
सेलेक्टर्स ने टी20 फॉर्मेट में खतरनाक तेज गेंदबाज माने जाने वाले मोहम्मद सिराज को टी20 वर्ल्ड कप की टीम से ड्रॉप कर दिया था. मोहम्मद सिराज टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के सबसे करीबी खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं. RCB में भी दोनों साथ खेलते हैं, तो उनके बीच अच्छी बॉन्डिंग है. पिछले कुछ समय से मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन बहुत शानदार रहा है, लेकिन इसके बावजूद सेलेक्टर्स ने उन्हें टी20 वर्ल्ड कप की टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे थे. सिराज को स्टैंडबाय प्लेयर के तौर पर भी टीम में जगह नहीं दी गई थी. सेलेक्टर्स ने टी20 वर्ल्ड कप से लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का पत्ता काट दिया था. सेलेक्टर्स के इस फैसले का खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ा. टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप दौर से ही बाहर हो गई.



Source link

You Missed

ayodhya
Uttar PradeshNov 2, 2025

घर के आगे कहीं भी खड़ी कर देते हैं कार? न करें ऐसा, ये खतरनाक, जानें वास्तु के हिसाब से सही जगह पर खड़ी करनी चाहिए कार।

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कार की पार्क करनी चाहिए, लेकिन इसके क्या फायदे हैं और किस…

authorimg
Uttar PradeshNov 2, 2025

आज का मेष राशि फाल: आज मेष राशि के जातक पूरे दिन रहेंगे रोमांटिक, हनुमान जी को चढ़ाएं ये चीज, भर जाएगा अकाउंट – उत्तर प्रदेश न्यूज

आज का मेष राशिफल: 2 नवंबर 2025 आज के दिन मेष राशि के जातक पूरे दिन रोमांटिक रहेंगे.…

Scroll to Top