PSL: हाल के दिनों में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का शोर चारो तरफ है. शाहीन अफरीदी की टीम ने 25 मई को खिताबी जीत दर्ज की. लेकिन जीत से ज्यादा चर्चे शाहीन अफरीदी और मोहम्मद रिजवान के बीच पड़ी फूट के हो गए हैं. अफरीदी ने कुछ ऐसा कह दिया है जिसे लेकर रिजवान टारगेट पर हैं. लाहौर कलंदर्स रविवार को खिताबी जीत के बाद पीएसएल इतिहास में दूसरी सबसे सफल टीम बन गई. अफरीदी एंड कंपनी ने फाइनल में क्वेटा ग्लैडिएटर्स को छह विकेट से हराकर अपना तीसरा पीएसएल खिताब जीता.
19 गेंद में 59 रन की पार्टनरशिप
कुसल परेरा और सिकंदर रजा के बीच महज 19 गेंदों पर 59 रनों की मैच मैच विनिंग पार्टनरशिप की बदौलत लाहौर ने एक गेंद शेष रहते 202 रनों के लक्ष्य को हासिल कर रोमांचक जीत दर्ज की. जीत के बाद कप्तान शाहीन अफरीदी जो एक ही पीएसएल फ्रेंचाइजी को तीन खिताब दिलाने वाले एकमात्र कप्तान बन गए हैं. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोहम्मद रिजवान पर निशाना साधा. टी20 की कप्तानी छिनने के बाद ही दोनों में फूट पड़ गई. हालांकि, सालों से दोनों प्लेयर्स एक साथ टीम में खेलते नजर आए हैं.
क्या बोले शाहीन?
शाहीन ने मैच के बाद कहा, ‘सबसे पहले, मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं कि हमने तीसरी पीएसएल ट्रॉफी जीती. यहां तक कि रमीज राजा ने भी टॉस के समय मुझसे मेरी फॉर्म के बारे में पूछा और मैंने उनसे भी यही कहा: मैं अब भी वही शाहीन हूं, मैं न तो बदला हूं और न ही बदलूंगा.’ शाहीन ने लाहौर कलंदर्स को लगातार 2 खिताबी जीत दिलाई हैं.
ये भी पढ़ें… VIDEO: IPL 2025 का सबसे लंबा छक्का! 125 मीटर छक्के का महारिकॉर्ड तोड़ सकता है ये बल्लेबाज, उम्र महज 23 साल
रिजवान को लेकर कही बड़ी बात
कप्तान ने आगे कहा, ‘एक खिलाड़ी पूरी टीम नहीं बनाता. कल, अगर शाहीन नहीं होंगे, तो इसका टीम पर कोई असर नहीं पड़ेगा और इसका श्रेय प्रबंधन को जाता है. कोई किसी का बॉस नहीं है. हर खिलाड़ी का सम्मान किया जाता है और उसकी बात सुनी जाती है. जब ऐसा माहौल होता है, तो कोई भी खिलाड़ी आकर अच्छा प्रदर्शन कर सकता है.’ साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में शाहीन और रिजवान के बीच झड़प भी देखने को मिली थी.
Bombay HC, local courts and banks in Mumbai, Nagpur get bomb threat mails, turn out to be hoax
Speaking about the incident in Andheri, advocate Ali Kaashif Khan said that he had come for a hearing…

