Uttar Pradesh

Know why the disabled brothers of Meerut said that youth are identified by talent, not numbers. – News18 हिंदी



विशाल भटनागर/मेरठ. बोर्ड परीक्षाओं का भंवर शुरू होने वाला है जिसको लेकर युवा तनाव में रहते हैं. कई बार कठिनाइयों से उनके हौसले भी डगमगाने लगते हैं. ऐसे सभी युवाओं को मेरठ के जुड़वा दिव्यांग भाई आयुष, पीयूष से सीख लेनी चाहिए. जिन्होंने कठिन परिस्थितियों को पार करते हुए अपनी शैक्षिक गतिविधियों को जारी रखा. आज वह मेरठ ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश में विशेष पहचान के लिए जाने जाते हैं.आयुष और पीयूष गोयल की बात की जाए तो दोनों ही भाई सेरेब्रल पाल्सी नामक गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं. आयुष, पीयूष की मां सुधा गोयल बताती है कि जब दोनों का जन्म हुआ था. तब दोनों बच्चों का वजन 900- 900 ग्राम था. जो कि सामान्य तुलना में काफी कम होता है. साथ ही सेरेब्रल पाल्सी नामक गंभीर बीमारी दोनों ही भाइयों की थी. जिससे कि उनको चलने फिरने से लेकर बैठने तक में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. लेकिन दोनों भाइयों के हौसले बुलंद थे. धीरे-धीरे उन्होंने कठिन परिस्थितियों को पार करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में भी बेहतर उपलब्धि हासिल करते बीएड कर लिया है. दोनों भाई कहते हैं कि अब पीएचडी की तरफ रुख करेंगे.

यह भी पढ़ें- एक बार की लागत, 25 साल तक होगी बंपर कमाई, खेती में घाटे के बाद.. फल वाले से मिला ये आइडिया

कभी स्कूल में नहीं मिला था एडमिशनपीयूष बताते हैं कि एक बार जब वह स्कूल में एडमिशन लेने गए थे तो उनकी हालत देखकर स्कूल प्रशासन द्वारा एडमिशन देने से भी मना कर दिया था. जिसके बाद उन्होंने शांति निकेतन से अपनी पढ़ाई की. वह कहते हैं कि काफी बच्चे उनका मजाक भी बनाया करते थे. लेकिन उन्होंने उन सभी बातों का विशेष ध्यान न रखते हुए सिर्फ अपने भविष्य पर फोकस किया. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भी दोनों भाइयों के हौसलों और बुलंदियों को देखते हुए सर्वश्रेष्ठ दिव्यांगजन पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.

माता-पिता बच्चों पर दबाव न बनाएंआयुष-पीयूष कहते हैं कि बोर्ड परीक्षा शुरू होने वाली है. ऐसे में काफी बार देखा जाता है कि माता-पिता बच्चों पर अच्छे नंबर लाने का दबाव बनाते हैं. ऐसे में उनकी सभी माता-पिता से अपील है कि बच्चों पर अच्छे नंबर लाने का दबाव ना डालें. बल्कि उनसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की बात करें. वह कहते हैं कि प्रत्येक व्यक्ति में अलग तरह की प्रतिभा होती है. ऐसे में अपने बच्चों को दूसरे बच्चे से कंपेयर करते हुए कहीं ना कहीं हम अपने बच्चों की प्रतिभा को छुपाते हुए बच्चों को तनाव की तरफ ले जाते हैं. ऐसे में अगर माता-पिता अपने बच्चों की प्रतिभा को पहचानते हुए आगे बढ़ाएंगे तो वह विभिन्न क्षेत्रों में नाम रोशन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता ने भी उनका इतनी कठिन परिस्थितियों में साथ दिया. जिसकी बदौलत वह समाज सेवा कर रहे हैं. लोगों को विभिन्न विषयों पर जागरूक करते हैं.
.Tags: Education news, Local18, Meerut news, UP newsFIRST PUBLISHED : February 19, 2024, 15:56 IST



Source link

You Missed

More pregnant women using marijuana despite experts' warnings on health risks
HealthSep 15, 2025

मारिजुआना के स्वास्थ्य जोखिमों पर विशेषज्ञों के चेतावनियों के बावजूद अधिक गर्भवती महिलाएं इसका उपयोग कर रही हैं।

नई खबर: अब आप फॉक्स न्यूज़ की खबरें सुन सकते हैं! अधिक महिलाएं प्रेग्नेंसी से जुड़ी बीमारियों का…

authorimg
Uttar PradeshSep 15, 2025

नोएडा समाचार : प्लॉट कवरेज और FAR पर लगी रोक हटेगी… अब नहीं रहेगी बिल्डिंग निर्माण में 30-60% की सीमा

नोएडा-ग्रेनो-यमुना प्राधिकरण में भवन निर्माण के नियम एक जैसे होंगे: अब नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना विकास प्राधिकरण…

Lakshya, Satwik-Chirag Eye First Title of Season at China Masters Super 750
Top StoriesSep 15, 2025

चीन मास्टर्स सुपर 750 में सतwik-चिराग को पहला खिताब, लक्ष्य लक्ष्य रखेंगे पहला खिताब जीतने का सपना

शेंझेन: लक्ष्या सेन, जिन्होंने हाल ही में हांगकांग ओपन में फाइनल में पहुंचने के बाद अपनी नई ऊर्जा…

SC puts on hold certain provisions of Waqf Amendment Act, refuses to stay entire law
Top StoriesSep 15, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने वाक्फ संशोधन अधिनियम के कुछ प्रावधानों पर रोक लगा दी, पूरे कानून पर रोक नहीं लगाई।

भारत की सुप्रीम कोर्ट में वाक्फ़ संशोधन अधिनियम, 2025 की वैधता पर मुक़दमा चल रहा है। केंद्र सरकार…

Scroll to Top