Uttar Pradesh

Know who is Lucknow’s Varnika Dwivedi who is going to debut in Bollywood – News18 हिंदी



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊः बेबी डॉल में सोने दी… गाने को अपनी आवाज देने वाली कनिका कपूर, आमिर खान की फिल्म 3-इडियट्स में जॉय का किरदार निभाने वाले अली फजल.  90 के दशक के जाने-माने पॉप गायक और 2006 में ‘बिग बॉस’ के प्रतियोगी रहे बाबा सहगल, ये मशहूर हस्तियां लखनऊ की ही रहने वाली हैं. अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ने जा रहा है और वो है वर्णिका द्विवेदी.  वो भी लखनऊ की रहने वाली हैं और खास बात यह है कि इस साल बॉलीवुड से अपना डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म जागृति जिसमें मशहूर अभिनेता रजनीश दुग्गल हैं, उनके साथ लखनऊ की लड़की अपने अभिनय का जलवा बिखेरते हुए नजर आने वाली हैं.

वर्णिका द्विवेदी ने लोकल18 से खास बातचीत में बताया कि वह लखनऊ के विराम खंड गोमती नगर की रहने वाली हैं. उनके पिता गजानन द्विवेदी और मां पूजा द्विवेदी हैं. पूरा परिवार बिजनेस से जुड़ा हुआ है. कोई भी मुंबई या फिल्म इंडस्ट्री से नहीं था. किसी भी तरह का कोई गॉड फादर ना होने के बावजूद इतनी बड़ी फिल्म इंडस्ट्री में जाना और संघर्ष करने के बाद इतने बड़े अभिनेता के साथ फिल्म में काम करने का मौका मिलना सच में यही बताता है कि भगवान के घर में देर है अंधेर नहीं है. मेहनत का फल एक न एक दिन मिलता जरूर है.

डेढ़ साल तक किया संघर्षवर्णिका द्विवेदी ने बताया कि उन्होंने लखनऊ के एक इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने तय किया कि उन्हें अभिनय करना है और मुंबई जाकर अपना करियर बनाना है, इसीलिए डेढ़ साल पहले वह मुंबई गईं. छोटे-छोटे विज्ञापन और छोटी-छोटी जगहों पर शूट किया. संघर्ष किया. काम किया, ऑफिस गई, काम मांगा और अब डेढ़ साल बाद जागृति जैसी फिल्म में काम करने का मौका मिला है. उन्होंने बताया कि जागृति ऐसी फिल्म है जो महिलाओं के शोषण पर बनी है कि वह अपने खिलाफ होने वाले शोषण की आवाज़ उठाएं शोषण को अपराध में न बदलने दें क्योंकि उन्होंने खुद भी कहीं ना कहीं बैड टच को फील किया है, इसलिए यह फिल्म उनके दिल के काफी करीब है.
.Tags: Bollywood, Local18FIRST PUBLISHED : March 30, 2024, 09:16 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 6, 2025

मैं साजिश का शिकार हूं, माफिया ने रचा प्लान…, 100 करोड़ प्रॉपर्टी केस में बोले निलंबित डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला

उत्तर प्रदेश में 100 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति के आरोप में निलंबित डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला ने पहली…

32% of candidates in Bihar Phase 1 polls face criminal cases; Left parties top list
Top StoriesNov 6, 2025

बिहार के चरण 1 चुनावों में 32% प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, लेफ्ट पार्टियों ने सबसे अधिक सूची बनाई है।

बिहार विधानसभा चुनावों के पहले चरण में 6 नवंबर को प्रत्याशियों के बीच लगभग 32% प्रत्याशी ने खुद…

Scroll to Top