Types of Malaria fever: मलेरिया एक पैरासाइटिक रोग है जो एनोफेलीज मच्छर के काटने से फैलता है. यह एनाफिलीज मच्छर प्लासमोडियम नामक पैरासाइट लिए होते हैं. जब यह मच्छर आप को काटता है, तो पैरासाइट आपके खून में जाकर रेड ब्लड सेल्स को नष्ट करता है. यह एनाफिलीज मच्छर ट्रॉपिकल जगहों पर पाए जाते हैं. आपको बताते हैं चार प्रकार के मलेरियल पैरासाइट जो इंसानो को इंफेक्ट करते है.
प्लासमोडियम वाइवैक्स यह मलेरिया दुनिया भर में फैला हुआ है और बहुत प्रचलित है. भारत के लगभग 60% मलेरिया केसेस इससे फैलाते हैं. इस प्रकार का मलेरिया होने से बीमारी काफी गंभीर होती है. लेकिन जान जाने के चांस बहुत रहते हैं. इसके लक्षण दस्त, थकान और बुखार है.
प्लासमोडियम ओवेल यह प्रकार मुख्य रूप से ट्रॉपिकल वेस्ट अफ्रीका में देखा जाता है. मलेरिया का यह सबसे दुर्लभ प्रकार है. इसके काटने से पैरासाइट इंसान के शरीर में काफी समय तक मौजूद रह सकते है. साथ ही इससे इंफेक्टेड व्यक्ति ठीक होने में समय लेता है.
प्लासमोडियम मलेरिया मलेरिया का यह प्रकार अमरीका, अफ्रीका और साउथ ईस्ट एशिया के ट्रॉपिकल जगहों पे पाया जाता है. यह मलेरिया बाकी प्रकार जैसा जानलेवा नहीं होता. इस मलेरिया प्रकार के लक्षण ठंड और तेज बुखार है. सावधानी बरतने के साथ इसे ठीक किया जा सकता है.
प्लासमोडियम फैल्सीपेरम इस मलेरिया के प्रकार से सबसे अधिक मौतें होती हैं. यह मुख्य रूप से साउथ ईस्ट एशिया, साउथ अमेरीका और अफ्रीका में पाया जाता है. इसके लक्षणों में चक्कर आना, मांसपेशियों में दर्द, मतली, उल्टी, बुखार, सिरदर्द, थकान, पेट दर्द आदि शामिल हैं. पैरालिसिस जैसे गंभीर लक्षण भी इस प्रकार में पाए जा सकते हैं. इसमें मरीज को हर चौथे दिन बुखार आता है.
मलेरिया से बचने के सरल उपचार- शरीर को पूरी तरह से ढकने वाले कपड़े ही पहनें. खतरनाक मच्छर आपके घर के कोनों में छुपे हो सकते हैं. इसलिए हर दिन काला हिट स्प्रे करें. साथ ही बारिश के समय में घर के आस पास कहीं पर भी पानी जमा न होने दें. घर के अंदर और बाहर दोनों ही जगह पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.
Indian Armed Forces mobilise for major tri-service exercise ‘Trishul’ along west coast
NEW DELHI: The Indian Armed Forces have mobilised large detachments in preparation for the major Tri-Services Exercise (TSE-2025)…

