Uttar Pradesh

Know the complete process for taking admission in Atal Residential School here – News18 हिंदी



सौरभ वर्मा/रायबरेली : यूपी सरकार द्वारा कोरोना महामारी के दौरान अनाथ हुए और श्रमिकों के बच्चों को बेहतर शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए अटल आवासीय विद्यालय योजना शुरू की गई थी . जिसके तहत इन बच्चों को इन स्कूलों में पढ़ाई के साथ ही रहने की भी व्यवस्था भी की जाती है. जो भी बच्चे इस स्कूल में एडमिशन लेना चाहते हैं उनके लिए अच्छी खबर है. अटल आवासीय विद्यालय में सत्र 2024-2025 के एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. एडमिशन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑफलाइन होगी.

जो बच्चे यहां पर एडमिशन लेना चाहते हैं वह जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय से आवेदन पत्र लेकर अप्लाई कर सकते हैं. उसके लिए विभाग ने 8 फरवरी अंतिम तिथि घोषित कर दी है. आपको बताते चलें कि अटल आवासीय विद्यालयों में क्लास 6 एवं क्लास 9 में बच्चों को प्रवेश मिलेगा. उसके लिए अलग-अलग आयु सीमा भी निर्धारित की गई है. गौरतलब है की इस सत्र में 240 छात्रों का एडमिशन प्रवेश परीक्षा के बाद होगा. प्रवेश परीक्षा के बाद मेरिट लिस्ट और काउंसलिंग के आधार पर ही प्रवेश मिलेगा.

मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा एडमिशनजिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा के मुताबिक जो भी बच्चे अटल आवासीय विद्यालय में क्लास 6 एवं क्लास 9 जो में एडमिशन लेना चाहते हैं वह 8 फरवरी से पहले जिला प्रवेश अधिकारी कार्यालय विकास भवन रायबरेली से एडमिशन फार्म प्राप्त कर 8 फरवरी 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं.आवेदन के बाद मार्च के प्रथम सप्ताह में इसकी प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी. प्रवेश परीक्षा के बाद मेरिट लिस्ट और काउंसलिंग के आधार पर ही प्रवेश मिलेगा.

क्या है एडमिशन की शर्तप्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा के मुताबिक इस योजना का लाभ ऐसे श्रमिकों को प्रदान किया जायेगा जो श्रम विभाग में पंजीकरण करवा चुके हैं और पंजीकरण के बाद एक वर्ष पूर्ण कर ली हो. एक रजिस्टर्ड श्रमिक अपने दो बच्चों का एडमिशन अटल आवासीय विद्यालय में करवा सकता है. इसके साथ ही इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर और अनाथ बच्चों को भी इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा.

अप्लाई करते समय इन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत⦁ बच्चों के माता-पिता का आधार कार्ड,⦁ मूल निवास प्रमाण पत्र,⦁ माता -पिता का आय प्रमाण पत्र,⦁ बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र⦁ पासपोर्ट साइज

280 छात्रों का होगा एडमिशनजयपाल वर्मा ने बताया कि यूपी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में शामिल अटल आवासीय विद्यालय योजना में प्रवेश लेने के लिए अलग-अलग क्लास के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गई है. 10 से 12 वर्ष मध्य आयु वर्ग के बच्चों को कक्षा 6 में ,13 से 15 वर्ष मध्य आयु वर्ग के बच्चों को कक्षा 9 में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. यदि किसी को किसी भी प्रकार की दिक्कत आती है तो वह संरक्षण अधिकारी रायबरेली वीरेंद्र पाल से इस नंबर9795638527 संपर्क कर सकते हैं. इस योजना के तहत क्लास 6 में 140 बच्चे (70बालक ,70बालिका)एवं कक्षा 9 में 140 बच्चे (70 बालक ,70 बालिका ) का प्रवेश होना है.
.Tags: Education, Local18, Rae Bareli News, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : January 29, 2024, 21:04 IST



Source link

You Missed

US lawmakers urge Trump to roll back USD 100,000 H-1B visa fee, cite impact on India ties
Maharashtra Launches ‘District Business Reform Action Plan 2025’
Top StoriesOct 31, 2025

महाराष्ट्र ने ‘डिस्ट्रिक्ट बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान 2025’ लॉन्च किया है

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को जिला व्यवसायिक सुधार कार्रवाई योजना (डीबीआरएपी) 2025 को लागू करने की घोषणा…

Scroll to Top