Health

know here health benefits of moong dal janiye Moong dal ke fayde in hindi brmp | Benefits of moong dal : पेट और हार्ट के लिए बेहद लाभकारी है मूंग दाल, बस इस तरह करें सेवन, मिलेंगे गजब के फायदे



Benefits of moong dal : अगर आप काम करते वक्त जल्दी थक जाते हैं. अकसर सिर दर्द की समस्या से परेशान रहते हैं तो यह कमजोरी के लक्षण हो सकते हैं. ऐसे में हम आज आपके लिए मूंग दाल के फायदे लेकर आए हैं. जी हां भारतीय भोजन में मूंग (Moong) का खूब प्रयोग किया जाता है. वैसे तो सभी दालें प्रोटीन से भरपूर और सेहत का खजाना हैं. लेकिन मूंग की दाल (moong dal) का सेवन सेहत के लिए बेहद लाभकारी माना गया है. 
कैसे करें सेवनडाइट एक्सपर्ट डॉक्टर रंजना सिंह के अनुसार, अगर अंकुरित मूंग दाल सुबह-सुबह खाई जाए तो शारीरिक कमजोरी दूर हो सकती है. क्योंकि इसमें अधिक मात्रा में प्रोटीन, अमीनो एसिड और एंटीऑक्‍सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को कई गंभीर बीमारियों (Chronic Diseases) से बचाते हैं. इसमें विटामिन ‘ए’, ‘बी’, ‘सी’ और ‘ई’ की भरपूर मात्रा होती है, जो सेहत के लिए बेहद जरूरी माने गए हैं.
मूंग दाल में पाए जाने वाले पोषक तत्वमूंग दाल में कार्बोहाइ‍ड्रेट, फाइबर, विटामिन बी9, मैग्‍नेशियम, मैग्‍नीज, विटामिन बी4, फॉस्‍फोरस, पोटैशियम, जिंक, आयरन, विटामिन बी 2, बी3, बी5, बी6 आदि पाया जाता है. इसे प्रोटीन (Protein) का बेहतरीन विकल्‍प माना जाता है. 
मूंग दाल के फायदे (Benefits of Moong Dal)
1. पेट के लिए लाभकारीमूंग दाल में मौजूद फाइबर पेट को हेल्‍दी रखता है. इसमें मौजूद कार्ब भी अन्‍य चीजों की तुलना में अधिक हेल्‍दी होता है, जिससे पेट को डीटॉक्‍स करने और क्‍लीन करने में सहायता मिलती है.
2. इन बीमारियों से बचाती है मूंग दालमूंग की दाल में भरपूर मात्रा में तरह-तरह के एंटीऑक्‍सीडेंट तत्‍व पाए जाते हैं, जो शरीर को फ्री रेडिकल्‍स से बचाते हैं. अधिक मात्रा में फ्रीरेडिकल्‍स  शरीर में कैंसर, इनफ्लामेशन, हार्ट डिजीज आदि की समस्‍याओं का कारण होती हैं.
3. दिल को रखता है ठीकएक शोध के मुताबिक, यह एलडीएल कोलेस्‍ट्रोल को नियंत्रित करने में सक्षम है, जिस वजह से हार्ट की समस्‍या को दूर रखने के लिए इसका सेवन जरूर करना चाहिए.
4. वजन कम करेडाइट एक्सपर्ट डॉक्टर रंजना सिंह की मानें तो मूंग दाल के सेवन से वजन को भी कम किया जा सकता है. इसमें हाई फाइबर और प्रोटीन होता है. इसके सेवन से भूख लगने वाले हार्मोन्‍स उतने सक्रीय नहीं होते और पेट लंबे समय तक भरा रहता है.
5. ब्‍लड प्रेशर को रखे ठीकमूंग की दाल ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखने में मदद करती है. इसमें मौजूद पोटैशियम, मैग्‍नीशियम और फाइबर ब्‍लड प्रेशर को नियंत्रित रखने में काफी काम आता है.
ये भी पढ़ें; Bad Habits for Health: सुबह उठकर आप भी तो नहीं करते ये गलतियां, सेहत हो जाती है खराब!
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

Top INDIA bloc leaders missing from poster at Mahagathbandhan press conference, sparks row
Top StoriesOct 23, 2025

भारत के शीर्ष ब्लॉक नेताओं की पोस्टर में गायबी, महागठबंधन प्रेस कॉन्फ्रेंस में विवाद

पटना: महागठबंधन के नेताओं के शीर्ष भारतीय समूह नेताओं की तस्वीरें पटना में आयोजित होने वाले महत्वपूर्ण संयुक्त…

Modi to join ASEAN Summit in Malaysia virtually; Congress claims PM staying away to avoid Trump
PM Modi to join ASEAN-India Summit in Malaysia virtually
Top StoriesOct 23, 2025

प्रधानमंत्री मोदी मलेशिया में आयोजित होने वाले वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एशिया-प्रशांत समुदाय के साथ भारत की शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वे 26-28 अक्टूबर के दौरान होने वाले एशियाई-भारतीय शिखर सम्मेलन में…

Scroll to Top