Health

know carrot benefits for skin and eyes include in daily diet nsmp | गाजर से कर लें दोस्ती फिर देखें इसके जबरदस्त फायदे, डेली डाइट का बनाएं हिस्सा



Carrots Benefits: सर्दियों के मौसम में बाजारों में आपको लाल या नारंगी रंग का एक फल नजर आता होगा. इसे गाजर कहते हैं जो कि मौसमी फल है. गाजर को लोग सलाद के रूप में खाते हैं या अधिकतर इसका हलवा बहुत पसंद किया जाता है. कच्ची गाजर भी कुछ लोगों को खाना पसंद है. वहीं गाजर को कुछ लोग सब्जियों, जूस आदि में उपयोग करते हैं. आपको बता दें गाजर में कई महत्वपूर्ण पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर के लिए बहुत आवश्यक हैं. तो चलिए आज जानेंगे गाजर खाने से आपको क्या-क्या लाभ मिल सकते हैं और क्यों ये आपकी सेहत के लिए जरूरी है. 
आंखों के लिएगाजर में ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो आंखों को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं. अगर आपकी आंखें कमजोर हैं या फिर कम उम्र में ही चश्मा लग गया है तो गाजर का सेवन कर सकते हैं. इसे खाने से आपकी आंखें स्वस्थ रहेंगी. आप चाहें तो गाजर का जूस पी सकते हैं. 
डायबिटीजडायबिटीज मरीजों के लिए गाजर एक अच्छा विकल्प है. इसमें विटामिन-A , फाइबर और बीटा कैरोटीन प्रचुर मात्रा में होते हैं. इलसिए डायबिटीज के मरीज इसका सेवन कर सकते हैं. इससे सेहत को काफी फायदे मिलेंगे. गाजर खाने से ब्लड शुगर कंट्रोल करने में मदद मिलती है.
खून की कमी पूरीआपको बता दें गाजर में आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो शरीर में खून की कमी को दूर कर सकता है. गाजर में विटामिन-ई की भी मात्रा होती है, इसलिए अगर किसी को शरीर में खून की कमी है तो वह गाजर का बराबर सेवन कर सकता है. सर्दियों में गाजर जरूर खाएं. 
स्किनजिन लोगों को स्किन से जुड़ी समस्याएं हैं उनके लिए गाजर बहुत कारगर साबित हो सकती है. गाजर में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा की अंदर से सफाई करते हैं. जिससे स्किन निखरी हुई और ताजी दिखती है. अगर आपको चमकदार स्किन चाहिए तो हर रोज एक गाजर जरूर खाएं. यह त्वचा की झुर्रियों, ड्रायनेस जैसी समस्याओं को भी कम करने में सहायक है. 
वजनअगर आपका वजन अधिक बढ़ गया है, तो इसे घटाने के लिए अपनी डाइट में गाजर जरूर शामिल करें. इसमें मौजूद फाइबर भोजन पचाने में मदद करता है. गाजर में कैलोरी की मात्रा भी कम होती है, जो वजन घटाने में सहायक है. हर रोज सुबह आप गाजर का जूस पी सकते हैं. 
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 1, 2025

आज का वृषभ राशिफल : वृषभ राशि वालों सावधान…आज अनजान चीजों का खतरा ज्यादा, इस चीज का दान बचाएगी जान – उत्तर प्रदेश समाचार

वृषभ राशि वालों के लिए शनिवार का दिन कैसा रहेगा? वैदिक हिंदू पंचांग के अनुसार, 1 नवंबर को…

Telangana HC Summons HYDRAA Chief In Bathukammakunta Contempt Case
Top StoriesNov 1, 2025

तेलंगाना हाईकोर्ट ने बथुकम्माकुंटा में अवमानना मामले में हाइड्राा के प्रमुख को सम्मन किया

हैदराबाद: तेलंगाना हाई कोर्ट ने हाइड्राा के आयुक्त ए.वी. रंगनाथ को 27 नवंबर को एक अवमानना मामले में…

Scroll to Top