Uttar Pradesh

कन्नौज रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, अचानक गिरी निर्माणाधीन छत, 23 मजदूरों को निकाला गया बाहर, रेस्क्यू जारी

Last Updated:January 11, 2025, 17:27 ISTKannauj Railway Accident News: यूपी के कन्नौज में शनिवार को हादसा हो गया. यहां रेलवे स्टेशन की निर्माणाधीन छत अचानक गिर गई, जिसमें 40 से अधिक मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.कन्नौजः उत्तर प्रदेश के कन्नौज में बड़ा हादसा हो गया. यहां निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन की छत की स्लैब शनिवार को अचानक गिर गई. 40 से ज्यादा मजदूरों के फंसे होने की आशंका है. अभी तक 23 मजदूरों को निकाला जा चुका है. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के मौके पर मौजूद होने के कारण बचाव अभियान जारी है.

उत्तर प्रदेश कन्नौज के रेलवे स्टेशन पर शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हुआ. निर्माणाधीन स्टेशन का लेंटर गिर गया. जिसमें नीचे काम कर रहे कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, काम कर रहे 40 से अधिक मजदूर दबे होने की आशंका है. सटरिंग के हिलने से धड़ाम से स्लैब गिर गई. स्थानीय प्रशासन रेस्क्यू में जुटा हुआ है. दबे लोगों को आरपीएफ और जीआरपी की टीम निकाल रही है. 

रेलवे स्टेशन हादसे में रेस्क्यू जारी है. अभी तक मलबे से 23 मजदूर निकाले जा चुके हैं. 5 की हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया है. बाकी दबे हुये मजदूरों को निकालने के लिये लखनऊ से एसडीआरएफ बुलाई गयी. वहीं मंत्री असीम अरुण ने कहा कि रेस्क्यू अभियान जारी है, जल्द ही सभी दबे हुये मजदूर बाहर निकाले जाएंगे. मलबे में अभी भी 15 से 20 मजदूरों के दबे होने की आशंका है.

घटना स्थल पर रेलवे और राज्य सरकार की टीमों द्वारा राहत बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. इस घटना में मामूली रूप से घायल मजदूरों को पांच हजार रुपए और गंभीर रूप से घायल मजदूरों को पचास हजार रुपए की Ex-Gratia राशि दी जाएगी. मंडल रेल प्रबंधक/इज्जतनगर सुश्री वीणा सिन्हा और उनकी पूरी टीम घटना स्थल पर शीघ्र पहुंचने वाली है.

रेलवे स्टेशन हादसे में अब तक 23 मजदूरों का रेस्क्यू हुआ है जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसमें घायल 5 मजदूरों की छुट्टी कर दी गई. वहीं 13 मजदूरों का इलाज जिला अस्पताल में लगातार जारी है और 5 घायलों की हालत चिंताजनक होने पर लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. मौके पर करीब 4 घंटे से लगातार रेस्क्यू जारी है. कमिश्नर कानपुर मंडल और डीआईजी कानपुर जोन भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं. दोनों अधिकारी जिले के अफसरों से हादसे की जानकारी ले रहे हैं. मलबे में अभी भी कई मजदूर दबे होने की आशंका जताई जा रही है.

अपडेट की जा रही है…

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 14, 2025

बांके बिहारी मंदिर की लाइव स्ट्रीमिंग पर गहराया विवाद, आपत्तियों और आरोपों की बौछार, जानें क्यों इतना हंगामा

मथुरा. ठाकुर श्री बांके बिहारी जी मंदिर की लाइव दर्शन/लाइव स्ट्रीमिंग परियोजना को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा…

Scroll to Top