Uttar Pradesh

कन्नौज, मेरठ, आजमगढ़-बरेली समेत इन जिलों में पुलिस मुठभेड़, एनकाउंटर में घायल हुए बदमाश

कन्नौज. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अपराधियों को उनके कर्मों की सजा दे दी गई है. कन्नौज, खुर्जा, मेरठ और आजमगढ़ में पुलिस की जवाबी फायरिंग ने अपराधियों को घेर कर उन्हें घायल कर दिया. हाई-एड्रेनालाईन एनकाउंटर में बदमाशों से अवैध हथियार, शराब, तमंचे और मोटरसाइकिल बरामद हुए. पुलिस की सतर्कता और रणनीति ने साबित कर दिया कि अपराधियों का किल्ला ढहाने में कोई कमी नहीं.

कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र के जैनपुर रोड पर चेकिंग के दौरान युवती का अपहरण करने वाला बाबूराम नट पुलिस पर फायरिंग करने लगा. पुलिस की जवाबी फायरिंग में बाबूराम के पैर में गोली लगी और उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. बाबूराम ने गणतंत्र दिवस के दिन ठठिया के भूड़पुर गांव में युवती का अपहरण किया था.

खुर्जा में हुई मुठभेड़

रिपोर्ट- प्रशांत कुमार: बुलंदशहर-खुर्जा इलाके में वाहन चेकिंग के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हुई. नदीम गोली लगने से घायल और उसका साथी उजेफ़ा पुलिस के हत्थे चढ़ा. बदमाशों से एक मोटरसाइकिल, तमंचा, कारतूस, रस्सी और छुरी बरामद हुई.

आजमगढ़ में हुई मुठभेड़रिपोर्ट- अभिषेक उपाध्याय: जहानगंज थाना क्षेत्र में डीसीएम सवार शराब तस्करों ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में बिहार निवासी कुंदन कुमार घायल हुआ और उसका साथी रंजन कुमार गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने 60 पेटी अवैध शराब, असलहा और कारतूस बरामद किए.

मेरठ में हुई मुठभेड़रिपोर्ट- निखिल अग्रवाल: थाना सरूरपुर क्षेत्र में गोकशों से मुठभेड़ हुई. कुख्यात आवेश गोली लगने से घायल हुआ, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा गोकश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. पुलिस ने अवैध हथियार, मोटरसाइकिल और गौकशी के औजार बरामद किए.

बरेली में हुई मुठभेड़रिपोर्ट- रामविलास सक्सेना: पुरानी रेलवे कॉलोनी इलाके में लूट के मामले में तलाश रहे अंकित वर्मा से पुलिस की मुठभेड़ हुई. जवाबी कार्रवाई में अंकित को गोली लगी और उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshJan 27, 2026

लाखों रुपये की लागत से बनी सड़क एक महीने भी नहीं टिकी, ग्रामीणों ने जताया विरोध, कहा- ‘जमकर भ्रष्टाचार हुआ’

Last Updated:January 27, 2026, 14:19 ISTLakhimpur Kheri: यूपी के लखीमपुर खीरी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनाई…

Scroll to Top