कन्नौज में बदलेगा बिजली का सिस्टम, मीटर होगा डिजिटल, बिल होगा सटीक
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में बिजली विभाग ने पारदर्शिता और बेहतर सुविधा के लिए घर-घर इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू की है. इस प्रक्रिया के तहत, उपभोक्ताओं को अब सटीक और पारदर्शी बिजली बिल मिलेगा. अधिशासी अभियंता मगन सिंह ने उपभोक्ताओं से किसी भी प्रकार की समस्या या भ्रम होने पर सीधे विभाग से संपर्क करने की अपील की है.
कन्नौज में बिजली आपूर्ति को और बेहतर और पारदर्शी बनाने के लिए पावर कॉरपोरेशन ने एक बड़ा कदम उठाया है. अब उपभोक्ताओं के घरों पर इलेक्ट्रॉनिक बिजली मीटर लगाए जा रहे हैं. इन मीटरों को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल हैं, जैसे क्या इससे ज्यादा बिल आएगा? नया कनेक्शन लेने पर कितना खर्च आएगा? इन सवालों को लेकर बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता मगन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इलेक्ट्रॉनिक मीटर पूरी तरह से सटीक और पारदर्शी हैं. उपभोक्ताओं को इससे अतिरिक्त बिल की चिंता नहीं करनी चाहिए. कोई भी परेशानी होने पर सीधे बिजली विभाग से संपर्क करें, किसी बिचौलिए की बातों में न आएं.
नया कनेक्शन लेने की प्रक्रिया क्या है? जिन लोगों को नया कनेक्शन लेना है, वे ‘झटपट पोर्टल’ के माध्यम से आसानी से आवेदन कर सकते हैं. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मीटर चार्ज अलग-अलग निर्धारित हैं. यदि उपभोक्ता को लोड बढ़ाना है तो उसका भी फिक्स चार्ज है. अधिकारी ने यह भी कहा कि किसी बिचौलिए या बाहरी व्यक्ति के माध्यम से मीटर लगवाने की कोशिश न करें, इससे अवांछित खर्च और समस्याएं हो सकती हैं. सरकार द्वारा लगाए जा रहे मीटरों के लिए अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ता.
अधिशासी अभियंता की चेतावनी
बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता मगन सिंह ने सख्त लहजे में कहा, ‘उपभोक्ता किसी भी स्थिति में विभाग से बाहर के किसी व्यक्ति को पैसा न दें. अगर कोई झांसा देने की कोशिश करता है, तो तुरंत बिजली विभाग में शिकायत दर्ज कराएं.’ विभाग का दावा है कि नए इलेक्ट्रॉनिक मीटर से न केवल सही बिल मिलेगा बल्कि, बिजली चोरी पर भी रोक लगेगी और पूरी प्रक्रिया पारदर्शी बन जाएगी.