हरिकांत शर्मा/आगरा. कनाडा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स 2023 में आगरा के बॉक्सर अभय ने स्वर्ण पदक जीतकर शहर के साथ-साथ भारत का भी नाम विदेश में रोशन किया है. कनाडा के विनिपेग शहर में वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स 2023 का आयोजन 28 जुलाई से 6 अगस्त तक किया जा रहा है. .

बता दें कि आगरा के बॉक्सर ने भारतीय पुलिस बॉक्सिंग टीम की तरफ से खेलते हुए फाइनल में प्रवेश किया था. फाइनल में उनका मुकाबला कनाडा के मुक्केबाज से हुआ. अभय ने दूसरे राउंड में अपने प्रतिद्वंद्वी को रेफरी स्टॉप कांटेस्ट (RSC) के आधार पर जीत दर्ज की. अभय ने स्पोर्ट्स कोटे से वर्ष 2018 में एसएसबी में सिपाही के पद पर नौकरी जॉइन की थी. उसके बाद ऑल इंडिया पुलिस में 2 बार कांस्य पदक, एक बार रजत पदक हासिल किया. वर्ष 2022 में पुणे में आयोजित ऑल इंडिया पुलिस बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अर्जित करके भारतीय पुलिस बॉक्सिंग टीम में अपना स्थान पक्का कर लिया था.

परिवार के कई लोग पुलिस सेवा में

अभय के दादा अजमेर सिंह चौहान पुलिस विभाग में दारोगा के पद से सेवानिवृत्त हुए. पिता ब्रजेंद्र सिंह चौहान पुलिस में SI के पद पर मथुरा में कार्यरत हैं. अभय के बड़े भाई विनय प्रताप पुलिस में हेड कॉस्टेबल हैं और वे भी राष्ट्रीय स्तर के मुक्केबाज हैं. अभय अपने भाइयों में तीसरे नंबर के हैं. अभी वे अविवाहित हैं और कोचराहुल सिंह जादौन के अंडर में कोचिंग ले रहे हैं.

अब तक की उपलब्धियां

2011 में जूनियर नेशनल ब्रोंज मेडल, 2013 में सेंट्रल जोन सीनियर बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल, 2014 में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग में ब्रोंज मेडल, 2017 में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल, 2017 में सेकंड मेन एलाइट सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल.
.Tags: Agra news, Local18, Sports newsFIRST PUBLISHED : August 04, 2023, 10:06 IST



Source link