Uttar Pradesh

कमरे में थी पत्नी, दबे पांव आया पति… धीरे से खोला दरवाजा, अंदर का नजारा देख रो पड़ा दिल

Last Updated:November 18, 2025, 11:08 ISTUP Crime News: पति-पत्नी और वो जैसे मामले आजकल सामने आते रहते हैं. यूपी के गोरखपुर से एक ऐसा ही केस सामने आया है. यहां एक पति के सारे सपने तब चकनाचूर हो गए जब उसने अपनी पत्नी को किसी और के साथ देख लिया. पत्नी को रंगे हाथ पकड़ा. (एआई तस्वीर)गोरखपुर: पति-पत्नी का रिश्ता बड़ा ही पवित्र होता है. जब किसी के साथ कोई सात फेरे लेता है तो वो पूरा जीवन साथ रहने का सोच लेता है. मगर, आजकल रिश्तों की मर्यादा को तोड़ने में चंद सेकंड भी नहीं लगते. ऐसा ही एक मामला गोरखपुर से सामने आया है. यहां एक शख्स अपनी पत्नी से काफी प्यार करता था. उसकी हर ख्वाहिश पूरी करने की कोशिश करता था. सबकुछ अच्छा चल रहा था. मगर, उसे नहीं पता था कि एक रात उसका सबकुछ खत्म हो जाएगा. रात के समय जब वो काम से घर लौटा तो उसे कुछ अजीब आवाजें सुनाई दीं. इस पर वह धीरे-धीरे दबे पांव कमरे तक पहुंचा. जब दरवाजा खोलकर देखा तो उसके होश उड़ गए. उसका दिल बुरी तरह से टूट गया. दरअसल, पत्नी किसी गैर मर्द की बाहों में लेटी हुई थी. मामला यहीं खत्म नहीं हुआ… आगे जो हुआ वो और डरावना था.

बहरामपुर के तिवारीपुर थाना क्षेत्र में पुरानी चुंगी वाले मैदान का मामला है. यहां रहने वाले एक शख्स ने पुलिस को शिकायत दी है. कहा कि उसकी पत्नी के तिवारीपुर क्षेत्र के मोहनलालपुर के रहने वाले ओमप्रकाश यादव से अफेयर चल रहा है. 11 नवंबर की रात करीब साढ़े 8 बजे वह घर पहुंचा तो हंसी ठिठोली की आवाज सुनाई दी. जब कमरे का दरवाजा खोला तो पत्नी ओमप्रकाश के साथ गलत तरीके से लेटी हुई थी.

इसका जब उसने विरोध किया तो गलती मानने की बजाय उल्टा प्रेमी और पत्नी ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी. इतना ही नहीं उसे लात, मुक्का और रॉड से जमकर पीटा, जिससे उसके सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं.

पीड़ित ने बताया कि वह तत्काल थाने पहुंचा, जहां से होमगार्ड की मदद से उसे सदर अस्पताल भेजा गया और मेडिकल जांच कराई गई. आरोप है कि तीनों आरोपी उसे लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, जिससे वह भयभीत है. थाना प्रभारी पंकज सिंह ने कहा कि मामले में तीनों आरोपियों के ​खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.

आजकल ऐसे मामले सामने आना आम सा हो गया है. इससे पता चलता है कि रिश्तों की जो वैल्यू पहले थी वो अब नहीं रही है. पति, पत्नी और वो आज बहुत ही मामूली सी बात हो गई है. आप कई बार ऐसे केस अपने आसपास ही देख लेते हैं.न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Gorakhpur,Uttar PradeshFirst Published :November 18, 2025, 11:08 ISThomeuttar-pradeshकमरे में थी पत्नी, दबे पांव आया पति, धीरे से खोला दरवाजा, नजारा देख उड़े होश

Source link

You Missed

Scroll to Top