Uttar Pradesh

कमाल की है यह थाल, 20 से अधिक प्रकार के राजस्थानी व्यंजनों का इसमें स्वाद, जानें कीमत



विजय कुमार/नोएडा: नोएडा में अब आपको मिलेगा राजस्थानी फ्लेवर. जी हाँ राजस्थानी अंदाज़ और वहां के प्रसिद्ध ऑथेंटिक व्यंजन से सजी थाल और बहुत कुछ अब नोएडा में आ गया है. अगर आप अपने परिवार को खाना खिलाने की सोच रहे है तो नोएडा में चोखी हवेली से बेहतर जगह आपको नहीं मिलेगी. जी हां सेक्टर 33 स्थित नोएडा हाट में स्थित ‘चोखी हवेली’ जहाँ आप अपनों को कई तरह के भारतीय परंपरागत खाना खिला सकते हैं. जैसे ही आप इस चोखी हवेली में एंट्री करेगे तो आपको लगेगा नहीं कि आप नोएडा में है. आप फील करेंगे कि राजस्थान के किसी गांव में है.

सेक्टर 34 स्थित नोएडा में स्थित है चोखी हवेली जिसे पूरी तरह से राजस्थानी थीम पर बनाया गया है. आप इसमें जैसे ही गेट पर आएंगे तो आपका सबसे पहले ढोल नगाड़ों से स्वागत होगा और इसके अंदर आप प्रवेश करेंगे आप महसूस करेगे कि आप नोएडा में नही राजस्थान के किसी गांव में पंहुच गए है. वहां की शाम आपकी शाम को और रंगीन बना देगी प्रवेश करते ही आपको राजस्थानी चौपाल मिलेगी. जहां लोक गायक द्वारा गए जाने वाले गाने और संगीत आपका दिल जीत लेगा.

राजस्थानी थीम पर बनाई गयी है चोखी हवेली

उसके बाद आपके सामने आएंगे, ज्योतिष जहां आप अपने भविष्य और वर्तमान के बारे में पूंछ सकते है. इसी में आपको मेंहदी लगाने वाले और जादूगर भी दिखेगा. इसके साथ ही चोखी हवेली में कटपुतली डांस कला, वाइस्कोप भी दिखेगा और साथ ही यहाँ पर आपको कलाकारों द्वारा राजस्थानी नृत्य भी देखने को मिलेगा. साथ ही आने वाले लोगों के लिए यहाँ पर ऊंट की सवारी करने का भी इंतजाम है.

थाली में आपको मिलेंगे 20 से भी ज्यादा व्यंजन

चोखी हवेली के मैनेजर मूल सिंह शांकला ने बताया कि हमारे यहां पर बड़ों की थाली 590 रुपए और बच्चो की थाली 425 रुपए की है. जिसमें 20 से भी ज्यादा व्यंजन आपको खाने को मिलेंगे. राजस्थान का मशहूर दाल बाटी चूरमा समेत जलेवी, मोंठ-बाजरे की खिचड़ी, बाजरा और गेंहू की सादा रोटी, पनीर, बेसन का गट्टा, मिक्सबेज, कड़ी, पापड़, सलाद, अचार, लहसुन की चटनी, आदि आइटम आपको थाली में मिलेंगे. अगर आप जमीन पर बैठकर खाना चाहते है तो आपको चौकी पर खाना बैठाकर खिलाया जाएगा और अगर आप कुर्सी मेज के शौकीन है तो आप ये थाली कुर्सी मेज पर भी खा सकते हैं.
.Tags: Food, Food 18, Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : November 12, 2023, 14:48 IST



Source link

You Missed

Julio Cesar Soto Renteria
HollywoodNov 5, 2025

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया लॉस एंजिल्स डांस सीन में रेग्गेटोन ला रहे हैं – हॉलीवुड लाइफ

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया, मेक्सिको सिटी के एक नृतक और नृत्य निर्देशक हैं, जो लॉस एंजिल्स के पेशेवर…

authorimg
2619 किलोमीटर दूर से आया एक खास जानवर! हिमालय छोड़ याक कर्नाटक पहुंच गया
Uttar PradeshNov 5, 2025

बिहार विधानसभा चुनावों के बाद अचानक गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाने के लिए क्या पाया? : यूपी न्यूज

गोरखपुर में सिक्सलेन फ्लाईओवर का निर्माण तेजी से पूरा करने के लिए सीएम योगी ने दिए निर्देश गोरखपुर…

Scroll to Top