Last Updated:May 24, 2025, 22:00 ISTProfitale Agriculture Idea Bussiness: खेती कर रहे हो लेकिन हर बार घाटा झेलना पड़ रहा है, समझ नहीं आ रहा कैसे क्या किया जाए, जिससे कम समय और कम लागत में अच्छा मुनाफा मिले. तो अब इसका समाधान मिल गया है. आइए जानते …और पढ़ेंX
साल में दो बार ले सकते हैं फसलबाराबंकी. आज के समय में लोग खेती से खूब रुपए कमा रहे हैं. वह तरह-तरह का आइडिया लाते हैं और हर महीने लाखों रुपए की कमाई कर लेते हैं. ऐसी कई खेती हैं जिन्हें अगर किसान करे तो कम लागत में बंपर मुनाफा कमा सकता है. जी हां, कुछ इस तरह ही भिंडी की खेती है जिसमें लागत तो बिल्कुल न के बराबर है लेकिन अगर कमाई की बात करोगे तो घर में पैसों की बारिश कर देगी. आइए विस्तार से समझत हैं.
किसानों के लिए भिंडी की खेती फायदे का सौदा साबित हो रही है. क्योंकि यह नगदी फसल है कम समय में अच्छी आमदनी का जरिया है. यही कारण है आजकल पढ़े-लिखे लोग भी खेती की ओर रुख कर रहे हैं. भिंडी की खेती से किसान घर बैठे लाखों रुपए कमा सकते हैं. इस सब्जी की फसल आर्थिक रूप से काफी फायदेमंद है. इसकी खेती में लागत कम आती है. वहीं किसान नगदी फसलों को अपनाकर अपनी आय बढ़ा सकते हैं. भिंडी की खेती के लिए विशेष तकनीकी की जरूरत नहीं होती. बेहतर तरीके से खेती करने पर अच्छा मुनाफा मिल सकता है.
बराबंकी जिले के इस किसान ने भिंडी की खेती कर अच्छा मुनाफा हो रहा है और वह कई सालों से भिंडी की खेती करक रहे हैं. बाराबंकी जिले के पाराकुंवर गांव के रहने वाले किसान बदलूराम पारंपरिक खेती से हटकर भिंडी की खेती की शुरुआत की. जिसमें उन्हें अच्छा लाभ देखने को मिला. आज वह करीब तीन बीघे में भिंडी की खेती कर एक फसल पर 70 से 80 हजार रुपए मुनाफा कमा रहे.
भिंडी की खेती करने वाले किसान बदलूराम ने लोकल 18 से बातचीत में बताया वैसे तो हम खेती किसानी करीब 10 सालों से कर रहे हैं. जिसमें धान, गेंहू आदि की खेती ज्यादा करते थे, पर उसमें हमें कोई फायदा नजर नहीं आ रहा था. फिर हमने सब्जियों की खेती शुरू की, जिसमें हमें अच्छा मुनाफा हुआ. इस समय हमारे पास करीब 3 बीघे में भिंडी लगी हुई है. जिसमें लागत करीब एक बीघे में 10 से 12 हजार रुपये आती है और मुनाफा करीब 70 से 80 हजार रुपए एक फसल पर हो जाता है. क्योंकि गर्मियों में हरी सब्जियों की डिमांड काफी रहती है और रेट भी अच्छा मिलता है और इस खेती में लागत बेहद कम है मुनाफा कही ज्यादा है, इसको एक बार लगाने के बाद करीब 3 महीने तक फसल मिलती रहती है, इसलिए ज्यादातर गर्मियों में भिंडी की खेती करते हैं.
किसान ने आगे बताया कि इसकी खेती करना बहुत ही आसान है. पहले हम खेत की दो बार गहरी जुताई करते हैं, उसके बाद खेत को समतल करके भिंडी की बुवाई खुरपियों के द्वारा की जाती है, जिससे फसल में खरपतवार कम होता है और सब्जियों का उत्पादन भी अधिक होता है. इस विधि से करने से एक तो खाद और कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करने में आसानी होती है और फसल को तोड़ने में भी समय की बचत होती है. वहीं इसकी बुवाई करने के बाद 45 से 50 दिनों में फसल निकलने लगती है जिसे तोड़कर हम बाजारों में बेच सकते हैं.
अभिजीत चौहानन्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshकम लागत में बंपर मुनाफे वाली खेती, 10 हजार लगाओ और ढाई लाख कमाओ