अभिषेक माथुर/हापुड़. अगर आप कम बजट में बोटिंग का मजा लेना चाहते हैं तो देश की राजधानी दिल्ली से मात्र 100 किलोमीटर दूर गढ़मुक्तेश्वर स्थित ब्रजघाट पर चले आइए. यहां आप एक से बढ़कर एक बोट में गंगा की लहरों के बीच बोटिंग का बेहतरीन लुत्फ उठा सकते हैं. इतना ही नहीं यहां स्थित प्राचीन मंदिरों के भी आपको दर्शन करने का लाभ मिलेगा.आपको बता दें कि हापुड़ जिले की तीर्थनगरी गढ़मुक्तेश्वर को पर्यटन के रूप में विकसित किया जा रहा है. यही वजह है कि यहां करोड़ों रूपए से विकास कार्य पर्यटन विभाग और सरकार के द्वारा कराए जा रहे हैं. काफी तादात में यहां सैलानी भी छुट्टियों के समय आते हैं. तीर्थनगरी गढ़मुक्तेश्वर में आने वाले सैलानी न सिर्फ गंगा की लहरों के बीच बोटिंग का आनंद लेते हैं, बल्कि यहां स्थित प्राचीन मंदिरों के भी दर्शन करते हैं.पर्यटकों को खूब भा रहा ब्रजघाटअगर आप भी बोटिंग करने का शौक रखते हैं, तो गढ़मुक्तेश्वर में ब्रजघाट आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकती है. यहां आप दिल्ली से एनएच-9 हाईवे के रास्ते आसानी से पहुंच सकते हैं और कम बजट में बोटिंग का लुत्फ भी उठा सकते हैं. यहां एक से बढ़कर एक नाव आपको बोटिंग के लिए कम खर्च पर मिल जाएगी. यहां आने वाले सैलानियों को यहां के नाविक गंगा में अठखेलियां करतीं डॉल्फिन को भी दिखाते हैं. इसी के साथ आप यहां हर रोज शाम को होने वाली भव्य गंगा आरती में भी शामिल हो सकते हैं. इतना ही नहीं तीर्थनगरी गढ़मुक्तेश्वर में स्थित प्राचीन मंदिर मुक्तेश्वर मंदिर, नक्का कुआं मंदिर सहित अन्य कई मंदिरों के भी दर्शन आप कर सकते हैं..FIRST PUBLISHED : November 18, 2023, 22:00 IST
Source link
UP News Live: PCS 2025 की उलटी गिनती शुरू, कोहरे से लेकर माघ मेले तक, यूपी की हर बड़ी अपडेट एक क्लिक में
UP News Live Updates: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस मेंस परीक्षा 2025 के लिए आवेदन…

