कलयुग के श्रवण कुमार बने बेटा और बहू, मां को कंधों पर उठाकर कांवड़ यात्रा पर निकले 

admin

ऊंचा गांव में खोखला साबित हो रहा है स्वच्छ भारत अभियान, लोगों ने कहा-  कचरे...

Last Updated:July 22, 2025, 13:34 ISTUP News: हरियाणा करनाल के रहने वाले बलराम और अंजलि अपनी माता प्रश्न्नी देवी को इस बार कांवड़ यात्रा पर लेकर निकले हैं. दोनों का मां के प्रति प्रेम उस वक्त सामने आया जब दोनों अचानक से मां को लेकर हरिद्वार पहुंच ग…और पढ़ेंसहारनपुर: कलयुग में जहां बेटा, बहू अपने मां-बाप को घरों से बाहर निकाल वृद्धाश्रम में डाल रहे हैं. वहीं ऐसे बच्चों के लिए एक जीता जागता उदाहरण इस बार कांवड़ यात्रा में देखने को मिला. यहां पर कलयुग के श्रवण कुमार बनकर बेटा और बहू अपनी मां को कंधे पर उठाकर कांवड़ यात्रा कर रहे हैं.

हरियाणा करनाल के रहने वाले बलवान और अंजलि अपनी माता प्रश्न्नी देवी को इस बार कांवड़ यात्रा पर लेकर निकले हैं. बलवान मजदूरी करते है और रहने को अपना घर भी नहीं है. मगर, मन में मां के प्रति अटूट प्रेम भरा है. इतना ही नहीं बलवान की शादी कुछ साल पहले अंजलि से हुई थी. अंजलि भी अपनी सासू मां को बड़ा ही प्रेम करती है. इन दोनों का मां के प्रति प्रेम उस वक्त सामने आया जब दोनों अचानक से मां को लेकर हरिद्वार पहुंच गए और वहां से मां को श्रवण कुमार की तरह कंधों पर उठाकर अपने गंतव्य की ओर चल दिए. तब बलवान की मां प्रश्न्नी देवी भी यह देखकर अचंभित रह गई कि उनके बेटे और पुत्रवधू उनसे इतना प्रेम करते हैं.

बेटे बहू पर आज होता है गर्व
प्रश्न्नी देवी ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि उनकी बहू, बेटे आज कलियुग के श्रवण कुमार बन गए हैं. उनकी बहू समय-समय पर वह सब काम करती है जो एक बहू को करने चाहिए. समय पर खाना, समय पर काम और मन में किसी प्रकार का कोई मैल नहीं, इसीलिए आज तक उनके बीच कभी लड़ाई तक नहीं बजी. साथ ही जो लोग अपने माता-पिता को वृद्ध आश्रम में भेज देते हैं उनके भी आने वाले बच्चे उनके साथ वैसा ही व्यवहार करेंगे. वही अगर सेवा की बात कर तो हरिद्वार से लेकर अभी तक जहां से वह गुजरे हैं लोगों ने उनकी बहुत सेवा की है.

अपनी मां की तरह ही सासू मां से करती है प्यारअंजलि ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि वह पहली बार कांवड़ लेकर आ रही हैं. उन्होंने अपने पति के साथ मिलकर अपनी सासू मां को कांवड़ यात्रा कराने का प्लान बनाया था. आज उनको बड़ा ही अच्छा लग रहा है. उनके बीच काफी प्रेम है और वह अपनी सासू मां को अपनी मां ही मानती है.Location :Saharanpur,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshकलयुग के श्रवण कुमार बने बेटा और बहू, मां को कंधों पर उठा कर रहे कांवड़ यात्रा

Source link