Uttar Pradesh

कल्पनाथ राय मेडिकल कॉलेज में अब मिलेगा मुफ्त इलाज, दवा भी होगी फ्री

मऊ के मरीजों के लिए खुशखबरी: कल्पनाथ राय मेडिकल कॉलेज में अब मिलेगा मुफ्त इलाज

मऊ के कल्पनाथ राय इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल में 17 सितंबर से सभी मरीजों को निशुल्क इलाज, दवाइयां और गंभीर बीमारियों के ऑपरेशन की सुविधा दी जाएगी. इस मेडिकल कॉलेज का उद्देश्य मऊ और आसपास के जनपदों के लोगों को बेहतर और सस्ती चिकित्सा सेवा प्रदान करना है।

मऊ: यदि आप मऊ जिले के रहने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है. क्योंकि, मऊ के कोपागंज ब्लॉक क्षेत्र के कसारा में कल्पनाथ राय इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल ने 17 सितंबर से हॉस्पिटल का शुभारंभ किया है. यहां प्रत्येक मरीज को नि:शुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी. इस सुविधा से यहां रहने वाले हजारों लोग लाभान्वित होंगे।

बता दें, यहां सिर्फ डॉक्टर ही फ्री में इलाज नहीं करेंगे, बल्कि नि:शुल्क दवा भी मिलेंगी. साथ ही, गंभीर बीमारियों पर ऑपरेशन भी नि: शुल्क किया जाएगा. लोकल 18 से बातचीत में संस्थान के निदेशक डॉक्टर मनीष राय ने बताया कि इस मेडिकल कॉलेज में सभी मरीजों को निःशुल्क सेवाएं दी जाएंगी, जिनमें चिकित्सकीय परामर्श, दवाएं और जांच शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन भी किया जाएगा. डॉक्टर मनीष राय ने कहा कि इस योजना का लाभ न केवल मऊ के मरीजों को मिलेगा, बल्कि आसपास के अन्य जनपदों के लोग भी इसका लाभ उठा सकेंगे। सभी चिकित्सा सुविधाएं कल्पनाथ राय इंस्टिट्यूट में उपलब्ध रहेंगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मऊ को मेडिकल कॉलेज का दर्जा दिया है. हालांकि, यह मेडिकल कॉलेज कई वर्षों बाद तैयार होकर अब शुरू होने जा रहा है. 17 सितंबर से इसका शुभारंभ होगा और प्रत्येक मरीज का इलाज निशुल्क किया जाएगा. यहां सभी प्रकार की चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं। अनुभवी डॉक्टर हर प्रकार की बीमारी का नि:शुल्क इलाज करेंगे।

यह मेडिकल कॉलेज मऊ के उस सांसद के नाम पर बनाया गया है, जिन्होंने मऊ को आजमगढ़ से अलग कर जनपद का दर्जा दिलाया था. कल्पनाथ राय के नाम पर यह मेडिकल कॉलेज मऊ जनपद वासियों के लिए वरदान साबित होगा, जहां सभी मरीजों को निशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी।

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 15, 2025

Delhi Blast : दिल्ली ब्लास्ट में इतना विस्फोटक! फिर भी कैसे नहीं हुआ जमीन में गड्ढा, पूर्व NSG अफसर ने बताया हिला देने वाला सच

नोएडा. बीते दिनों दिल्ली में हुए ब्लास्ट ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. इस धमाके में कई…

Scroll to Top