Uttar Pradesh

क्लीनिक सीज करने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम, फिर हुआ कुछ ऐसा, ACMO साहब मांगने लगे भीख

एटा. यूपी एटा जिले में दबंग झोलाछाप चिकित्सकों का आतंक देखने को मिला है. जहां झोलाछाप चिकित्सकों पर कार्रवाई करने गई स्वास्थ्य विभाग टीम को एक झोलाछाप डॉक्टर और उसके दर्जनभर साथियों ने बंधक बना लिया, साथ ही उनके साथ जमकर मारपीट की है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी दबंगों की तलाश शुरू कर दी है.

हम आपको बतादें कि ये पूरा मामला एटा जिले के जैथरा थाना क्षेत्र के सहोरी गांव के समीप नगला गुमानी चौराहा का है. जहां बताया जा रहा है कि एसीएमओ एटा अपनी टीम के साथ गुरुवार दोपहर को एक शिकायत के आधार पर कार्रवाई करने पहुंचे थे. जैसे ही स्वास्थ्य विभाग की टीम इलाज कर रहे झोलाछाप चिकित्सक के क्लीनिक पर पहुंची, वैसे ही झोलाछाप डॉक्टर भड़क गया. उसने तत्काल दस से बारह अपने साथियों को मौके पर बुला लिया और स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मारपीट शुरु कर दी.

मदरसे में पहुंची पुलिस, अंदर का नजारा देख उड़े होश, अब चलेगा योगी सरकार का बुलडोजर?

एसीएमओ के विरोध करने पर झोलाछाप और उसके दर्जन भर साथियों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को जमकर पीटना शुरू कर दिया और क्लीनिक में बंधक बनाकर दुकान का शटर बंद कर दिया. इतना ही नहीं उप मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सर्वेश का मोबाइल और डायरी और सरकारी दस्तावेज भी छीन लिए. भीड़ और अराजक तत्वों से घिरा देख एसीएमओ झोलाछाप चिकित्सक के हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगते नजर आए.

ट्रेन के बाथरूम से आ रही थीं आवाजें, 2 युवकों ने खोला दरवाजा, नजारा देख फटी रह गईं आंखें

घंटो बंधक रहने के बाद आस पास के ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बंधक डॉक्टरों की टीम को छुड़ाया है. बंधक बने एसीएमओ डॉक्टर सर्वेश बेहद घबराए हुए थे. बताया जा रहा है कि करीब एक माह पहले शिकायत के आधार पर झोलाछाप चिकित्सक यतेंद्र यादव पुत्र जयवीर यादव के फर्जी अस्पताल को स्वास्थ्य टीम ने शील कर दिया था. मौका पाकर झोलाछाप चिकित्सक नें दुकान बदल कर क्लीनिक खोल लिया था और मरीजों का इलाज कर रहा था. जिसकी शिकायत मिलने पर एटा के डीएम प्रेमरंजन सिंह के निर्देश पर झोलाछाप चिकित्सकों पर कार्रवाई करने के लिए नोडल अफसर अपनी टीम के साथ पहुंचे थे. जहां दबंग फर्जी डॉक्टर ने न केवल स्वास्थ्य टीम को बंधक बना लिया बल्कि जमकर मारपीट भी की है.

झोला छापों के जनपद में हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि वह अब स्वास्थ्य टीम को भी नहीं छोड़ रहे हैं. फिलहाल देर शाम बंधन मुक्त होने के बाद जैथरा थाने पहुंची जहां एसीएमओ ने आरोपी चिकित्सक और उसके दर्जनभर साथियों के विरुद्ध कोतवाली जैथरा में लिखित तहरीर दी है. वहीं पुलिस टीम फरार झोलाछाप और अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
Tags: Etah news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 18:49 IST

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 26, 2025

Gorakhpur News: हत्या के बाद घर के पीछे दफना दिया शव, फिर करता रहा खोजने का नाटक, गोरखपुर में अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या

Last Updated:December 26, 2025, 07:55 ISTGorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में अवैध संबंधों के शक में पति…

Scroll to Top